T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों कॉमेंटेटर की भूमिका में नजर आ रहे है। फैंस को हिन्दी भाषा में उनकी कॉमेंट्री खूब पसंद आ रही है, इस बीच उन्होंने इस मेगा ईवेंट की सबसे बेहतर टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम नही बल्कि अन्य टीम को इस टूर्नामेंट की सबसे बेस्ट टीम बताई है। जिसके बाद से फैंस के बीच नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के इस बयान की खूब चर्चा की जा रही है।
T20 World Cup 2024 में ये टीम है बेस्ट
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए 2 मुकाबलों में जीत दर्ज कर सुपर-8 में पहुँचने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। हालांकि इसके बाद भी भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) जो इस मेगा ईवेंट में कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रहे है,उन्होंने भारतीय टीम को नहीं बल्कि एडेन मार्करम की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका को इस टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की सबसे बेस्ट टीम बताई है। उनके अनुसार इस टीम के पास ऐसे खिलाड़ी है जो किसी भी परिस्थिति से मैच जीता सकते है। वहीं इनके गेंदबाज भी शानदार गेंदबाजी कर रहे है।
हरभजन सिंह के अनुसार ये टीमें बेस्ट
जहां पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की सबसे बेस्ट टीम बताई है। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उनसे बिल्कुल अलग टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट की दो सबसे बेस्ट टीम बताया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-बी में लगातार 3 मैच में जीत दर्ज करते हुए सुपर-8 में क्वालिफ़ाई कर लिया है। जबकि भारतीय टीम की भी पूरी कोशिश होगी की आज संयुक्त राज्य अमेरिका के विरुद्ध खेले जाने वाले मैच को जीतकर सुपर-8 की टिकट कन्फर्म करने पर होगी।
यह भी पढ़ें : कनाडा को हराकर भी मुश्किल में पाकिस्तान, बचा सकता है सिर्फ कुदरत का निजाम, सुपर-8 की रेस में अब ये टीम आगे
इस बड़ी टीम पर मंडराया बाहर होने का खतरा
एक तरफ जहां भारत,ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका टीम को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बेस्ट टीम बताया जा रहा है,वहीं दूसरी ओर 2022 टी20 विश्व कप की विजेता इंग्लैंड की टीम पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। टीम को सुपर-8 में जगह बनाने के लिए अपने दो मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी,वहीं यह उम्मीद करनी होगी की स्कॉटलैंड ऑस्ट्रेलिया से अपना अंतिम मैच हार जाए।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा नहीं बल्कि भारत के इस खिलाड़ी से चिढ़ता है ये पाकिस्तानी गेंदबाज, हर मैच में खुद करना चाहता है आउट