Navjot Singh Sidhu Got Angry At Travis Head'S Action, Said He Should Be Punished

Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जा रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया, जिसे भारतीय टीम 184 रनों से हार गई है। इस हार के साथ टीम इंडिया इस सीरीज (IND vs AUS) में 1-2 से पिछड़ गई है। चौथे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) की एक हरकत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जिसकी भारतीय पूर्व क्रिकेट नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कड़ी आलोचना की है। ऐसे में आइए जानते है विस्तार से क्या है पूरा मामला…

क्या है पूरा मामला?

Travis Head
Travis Head

दरअसल, बॉक्सिग डे टेस्ट मैच (IND vs AUS) के पांचवें दिन जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रैविस हेड (Travis Head) ने पंत को 30 के निजी स्कोर पर आउट किया तो उन्होंने बहुत ही अभद्र तरीके से इसका जश्न मनाया। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन पार्टटाइम स्पिनर हेड के आने के बाद उन्होंने सिक्स लगाने की कोशिश की।

जिसपर मिचेल मार्श ने बाउंड्री पर पंत का कैच पकड़ लिया। जिसके बाद हेड ने अभद्र तरीके से जश्न मनाया। उनके इस तरीके की कड़ी आलोचना हुई। और पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू भी हेड की इस हरकत पर भड़क उठे। और उन्होंने हेड के खिलाफ कड़ी सजा सुनने की मांग कर दी है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित-सिराज-आकाशदीप-पंत बाहर, इन खिलाड़ियों की हुई एंट्री, सिडनी टेस्ट के लिए फिक्स हुई प्लेइंग XI

ट्रैविस हेड पर भड़के सिद्धू

Travis Head
Travis Head

सिद्धू का कहना है कि ट्रेविस हेड (Travis Head) ने डेढ़ अरब भारतीयों का अपमान किया है। सिद्धू ने हेड को कड़ी सजा सुनाने की मांग की है। ताकि मैदान पर इस तरह की गतिविधियां भविष्य में न हों। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने ‘एक्स’ पर अपनी भड़ास निकाली।

सिद्धू ने लिखा, ”मेलबर्न टेस्ट (IND vs AUS) के दौरान ट्रैविस हेड का अप्रिय व्यवहार सज्जनों के खेल के लिए अच्छा नहीं है…यह सबसे खराब उदाहरण प्रस्तुत करता है, जब बच्चे, महिलाएं, युवा और बूढ़े खेल देख रहे हों…इस कटु व्यवहार ने किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि 1.5 अरब भारतीयों के राष्ट्र का अपमान किया है…उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए, जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक निवारक के रूप में काम करेगी, ताकि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत न कर सके!!!”

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को नहीं बनाया जाएगा टेस्ट टीम का कप्तान, बीसीसीआई ने लिया स्टार क्रिकेटर पर बड़ा एक्शन