Posted inक्रिकेट

नए साल में भी नहीं बदली मोहम्मद रिजवान की किस्मत, रनों के लिए तरस रहा पाकिस्तान का सुपरस्टार

Naye-Sal-Me-Bhi-Nhi-Badli-Mohammad-Rizwan-Ki-Kismat-Runo-Ke-Liye-Taras-Rha-Pakistan-Ka-Superstar

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) इन दिनों अपने खराब फॉर्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जिस खिलाड़ी को पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी की रीढ़ माना जाता है, वही अब रनों के लिए जूझता नजर आ रहा है। हालिया मुकाबलों में रिज़वान का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, जिसके चलते फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स दोनों ही हैरान हैं।

रनों के लिए तरस रहे Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

दरअसल, पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं अब तक अनुकूल साबित नहीं हुई है। बिग बैश लीग में उनका प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा है। चार मैच खेलने के बाद रिज़वान सिर्फ एक ही मुकाबले में 30 रन का आंकड़ा पार कर सके हैं, जबकि दो मैचों में वह दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए।

सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 10 गेंदों में महज़ 6 रन बनाकर आउट हो गए। लगातार मिल रहे मौकों के बावजूद रिज़वान एक-एक रन को तरस रहे है।

यह भी पढ़ें: साल 2026 विराट कोहली के लिए होगा लकी साबित, ये 3 मुकाम हासिल कर बन जाएंगे नंबर 1 खिलाड़ी

लगातार हो रहे फ्लॉप

पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इन दिनों बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने मौजूदा सीजन में चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से महज 58 रन ही निकल सके हैं। टूर्नामेंट में रिजवान रनों के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं।

शुरुआती मैच में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ वह सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे, जबकि होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ उन्होंने 26 गेंदों में 32 रन की पारी खेली, जो इस सीजन में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिलना मुश्किल

रिजवान (Mohammad Rizwan) बीते कुछ दिनों से लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है, उनके इस लगातार निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उन्हें शायद ही जगह मिले।

यह भी पढ़ें: 3 एक्ट्रेस और 3 अलग चेहरे…फिर भी हमशक्ल कहलाई यह 3 अभिनेत्रियां, संघर्ष भी रहा एक जैसा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...