Mayank Yadav : बांग्लादेश के साथ पहला टी-20 मैच में एक नए गेंदबाज ने सभी बल्लेबाजों की छुट्टी कर दी थी और बांग्लादेशी टीम को बैकफूट पर धकेल दिया था. पहले इंटरनेशनल मैच में मयंक यादव का शानदार प्रदर्शन रहा था. अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर मयंक (Mayank Yadav) बांग्लादेश के शेरों को बहुत तंग किया. मयंक ने अपने करियर का पहला ओवर मेडन धमाका किया और वह यह कारनामा करने वाले भारतीय गेंदबाज बने. युवा तेज़ गेंदबाज़ ने अपना पहला विकेट के रूप में महमूद को वापस पैवेलियन की राह भी दिखाई.
Mayank Yadav को लेकर बांग्लादेशी कप्तान का बयान
मयंक (Mayank Yadav) की तेज गेंदबाजी के डर से सहमे मेहमानों की टीम के कैप्टन का कहना है कि उनकी टीम के बल्लेबाजों को मयंक की गेंदबाजी से जरा भी डर नहीं लगता. नजमुल हुसैन शांटो का मानना है कि उनके नेट्स में मयंक जैसे कई गेंदबाज मौजूद हैं. इस बयान से भारतीय फैन्स को धक्का लगा हैं और वो बहुत गुस्से में आ गए हैं. इसके साथ ही नजमुल कि चारों तरफ ट्रोलिंग हो रही हैं. बता दें मयंक (Mayank Yadav) ने लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी कर बांग्लादेश के बल्लेबाजों को बैकफुट पर जाने पर मजूबर कर दिया था.
नजमुल हुसैन ने मयंक यादव को बताया घटिया
हालांकि दूसरे टी20 से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन का ये बयान उन पर ही भारी पड़ने वाला हैं. जब बांग्लादेश के कैप्टन नजमुल हुसैन से पूछा तो शांतो ने कहा की वे नेट पर इस तरह की गति का सामना करने के आदी हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास नेट्स पर कुछ ऐसे ही तेज गेंदबाज हैं. मुझे नहीं लगता कि हम तेज गति से बहुत चिंतित थे. कुछ तेज तर्रार स्पीड वाले गेंदबाज नेट में मौजूद हैं. मुझे नहीं लगता कि हम मयंक को लेकर ज्यादा चिंतित हैं. हालांकि, मयंक (Mayank Yadav) एक अच्छे गेंदबाज हैं.’
पहले ही मैच में बांग्लादेशी टीम को बैकफूट पर धकेला
मयंक (Mayank Yadav) ने पहले टी-20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया था. चार ओवर के स्पेल में मयंक ने महज़ 21 रन खर्च कर मोहम्मद महमूद का बड़ा विकेट भी अपने नाम किया था. इस मैच में डेब्यू ओवर को ही मेडन करने वाले मयंक घातक साबित होने वाले हैं.
अब जब बांग्लादेश का सामना दिल्ली के अरुण स्टेडियम में टीम इंडिया से होगा तो उन्हें मयंक की गेंदबाजी झेलने के तैयार रहना होगा. इसके साथ ही बता दें कि यह मैदान मयंक (Mayank Yadav) का घरेलू मैदान भी हैं. वह इसी मैदान में खेलकर बड़े हुए हैं. भारतीय टीम ने पहले टी-20 7 विकेट से बाजी मारी थी.
यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर के 2 बड़े बदलावों से न्यूजीलैंड का होगा 3-0 से सफाया, भारत की प्लेइंग 11 में चार आलराउंडर्स की हुई एंट्री