IND vs AUS: भारतीय टीम इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को हराते हुए 295 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है। अब सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है। जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए कड़ी परीक्षा साबित हो सकता है। इसी कड़ी में हम बात करेंगे एक ऐसे बल्लेबाजी की, जो अगर इस टेस्ट में भी फ्लॉप हुआ तो यह मैच उसके लिए विदाई मैच साबित हो सकता है।
एडिलेड में आखिरी बार खेलेगा का ये खिलाड़ी
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है। वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पर्थ में खेले गए पहले मैच में जुरेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आपको बता दें, उन्होंने पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में महज 11 और 1 रन बनाए थे। हालांकि पहले टेस्ट में भारत को शानदार जीत मिली है। लेकिन इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन गया गया था। आपको बता दें, उन्हें इस मुकाबले में सरफराज को बेंच पर बिठाकर मौका दिया गया था।
सरफराज खान की जगह मिला था मौका
आपको बता दें, कि पर्थ टेस्ट में धाकड़ खिलाड़ी सरफराज खान का चयन नहीं हुआ था। उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया था। लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए, इसलिए एडिलेड में होने वाला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच उनके लिए करो या मरो का होगा। अगर वे इस डे – नाइट मैच में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो अगले मैच में उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। अगर जुरेल बाहर किए जाते है तो टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेहतरीन हैं। लेकिन कॉम्बिनेशन की वजह से वे जगह नहीं बना पा रहे हैं। यही हाल फ्लॉप होने के बाद जुरेल का भी हो सकता है।
कैसा रहा इस खिलाड़ी का प्रदर्शन?
अगर हम विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इस मुकाबले में जुरेल ने 49 रनों की पारी खेली थी। रांची टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 90 रन बनाए थे और नाबाद 39 रन बनाकर भारत को पांच विकेट से जीत हासिल कराई थी। उन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40 की औसत से कुल 202 रन बनाए हैं।