Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में हर साल कई युवा चेहरे आते हैं और कुछ पुराने खिलाड़ी टीम से बाहर हो जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जो अचानक टीम से ऐसे गायब हो जाते हैं कि न मैदान में दिखते हैं और न ही सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आते हैं।
ये खिलाड़ी कभी टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन आज मानो गुमनामी में खो गए हों। आइए जानते हैं ऐसे 3 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में….
Team India से गुम हुए ये 3 खिलाड़ी

1. मनीष पांडे
कभी टी20 में भारत के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने मनीष पांडे। 2016 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में उन्होंने नाबाद 104 रन की धमाकेदार पारी खेली थी और टीम (Team India) को जीत दिलाई थी।
लेकिन इसके बाद उनका करियर धीरे-धीरे ढलान पर चला गया। inconsistent फॉर्म और मिडिल ऑर्डर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण वे टीम से बाहर हो गए। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा और अब तो सोशल मीडिया पर भी वह खास एक्टिव नहीं दिखते।
यह भी पढ़ें: Friendship Day 2025: क्रिकेट की दुनिया के जय-वीरू हैं ये 6 खिलाड़ी, एक-दूसरे पर छिड़कते हैं जान
2. विजय शंकर
2019 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल इस ऑलराउंडर को टीम मैनेजमेंट ने “3D प्लेयर” तक करार दिया था। लेकिन चोट और लगातार खराब प्रदर्शन के चलते वह टीम (Team India) से बाहर हो गए। आईपीएल में भी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। अब वह घरेलू क्रिकेट में सीमित नजर आते हैं और सोशल मीडिया पर भी ज़्यादा चर्चा में नहीं रहते। एक समय पर भविष्य के ऑलराउंडर माने जाने वाले विजय शंकर आज गुमनामी में हैं।
3. उमेश यादव
इस लिस्ट में भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज उमेश यादव का नाम भी शामिल है। उमेश ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में भारत के लिए अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन अब वह न तो टीम इंडिया का हिस्सा हैं और न ही आईपीएल या घरेलू क्रिकेट में ज्यादा नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी उपस्थिति सीमित है। फिटनेस और फॉर्म की समस्या ने उन्हें धीरे-धीरे बाहर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर और सरफराज़ खान की लगी लॉटरी, अचानक टेस्ट टीम में हुई वापसी