Nepal Cricket Team: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में नेपाल की क्रिकेट टीम पहली बार खेल रही है। टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेला गया। मगर, क्या आप जानते हैं कि जिन खिलाड़ियों के दम पर नेपाल की क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का टिकट कटाया है, उनकी आखिर सैलरी कितनी होती होगी? उनकी कमाई क्या रहती है? ये तो सब जानते हैं कि क्रिकेट के खेल में बहुत सारा पैसा है। लेकिन, हर क्रिकेट टीम के प्लेयरों पर पैसों की चमक-दमक एक जैसी नहीं हो सकती है। जितना भारतीय क्रिकेटर कमाते हैं, उतना कमाने की नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अभी सोच भी नहीं सकते हैं। सच कहें तो नेपाली क्रिकेटरों (Nepal Cricket Team) से ज्यादा सैलरी, भारत में रहने वाले चपरासियों की है।
नेपाली क्रिकेटरों की सैलरी
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलने वाली नेपाल की क्रिकेट टीम के लिए यह टूर्नामेंट बहुत ज्यादा मायनें भी रखता है। लेकिन इस आर्टिकल में हम उनके खिलाड़ियों की सैलरी के बारे में बात कर रहे हैं। आप भी सोच रहे होंगे कि चपरासियों के बराबर की सैलरी मतलब यह कोई हवा हवाई बात ही है। लेकिन, इस मामले में हम सिर्फ हवा-हवाई बातें नहीं कर रहे, क्योंकि उसके पीछे ठोस आधार भी है और इसका पूरा प्रमाण भी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत या फिर दूसरे देशों की तरह नेपाल का क्रिकेट बोर्ड भी अपने तम खिलाड़ियों के साथ सालाना करार करता ही है और वो देश भी इसी तरह से उन्हें 3 कैटेगरी में बांटकर उन्हें उसी के हिसाब से सैलरी देता है। मगर, भारतीय रुपयों में उसका मोल आखिर क्या है? बताया जा रहा है कि नेपाल के मेंस क्रिकेटरों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के अंतर्गत 3 कैटेगरी में बांटा गया है। जिसमें ग्रेड ए में शामिल तमाम क्रिकेटरों को 60 हजार रुपये की सैलरी प्रति महीने मिलती है। जो ग्रेड बी के खिलाड़ियों को 50 हजार रुपये मिलते हैं और इसके साथ ही जो ग्रेड सी वालों को 40 हजार मिलती हैं।
करंसी का है सारा खेल
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में खेलने आई नेपाल में जिन क्रिकेटरों को 60000 रुपये सैलरी मिलती है, उसकी वैल्यू इंडिया में केवल 37719 रुपये ही होती है। वैसे ही सैलरी के तौर पर मिलने वाले तमाम 50000 नेपाली रुपये की वैल्यू घटकर केवल 31412 रुपये रह जाती है। वहीं जो नेपाल के क्रिकेटर जिन्हें 40000 रुपये मिलते हैं, उनकी रकम की वैल्यू भारतीय रुपयों के हिसाब से 25 हजार की होती है। अब भारत में एक सरकारी संस्थान में नोकरी करने वाले चपरासी की सैलरी बात करें तो इससे काफी ज्यादा होती ही है, रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जाता है कि यहां कम से कम एक चपरासी का पैकेज भी सालाना तकरीबन साढ़े 5 लाख रुपये तक का होता है।
इसे भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुई 16 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा, 5 मुंबई इंडियंस, 2 आरसीबी, 2 चेन्नई के खिलाड़ियों को मिला मौका