Nepal: नेपाल क्रिकेट टीम ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। मालदीव के खिलाफ तीसरे स्थान के मुकाबले में नेपाल (Nepal) के गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरी विपक्षी टीम सिर्फ 8 रनों पर ढेर हो गई। सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि सभी 10 बल्लेबाज सिर्फ 1-1 रन पर आउट हुए, बाकी सभी रन एक्स्ट्रा से आए। तो आइए जानते है इस मैच के बारे में विस्तार से…..
Nepal का दबदबा शुरुआत से

नेपाल (Nepal) महिला क्रिकेट टीम ने साउथ एशियन गेम्स (SAG) 2019 में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। आपको बता दें, मालदीव महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे स्थान के मुकाबले में नेपाल की गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरी विपक्षी टीम सिर्फ 8 रनों पर ढेर हो गई। मैच की शुरुआत से ही नेपाल ने मालदीव पर शिकंजा कस दिया। विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि कोई बल्लेबाज क्रीज़ पर टिक ही नहीं पाया। नेपाल के गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट झटककर मालदीव की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज सीरीज खत्म होते ही अफ्रीका टेस्ट सीरीज की टीम इंडिया आई सामने, गिल(कप्तान), अक्षर, केएल, पंत……
बल्लेबाजों की हालत बेहाल
पूरा स्कोरकार्ड देखकर क्रिकेट प्रेमी यकीन ही नहीं कर पाए हर बल्लेबाज के नाम के आगे सिर्फ “1 रन” लिखा था। किसी ने चौका नहीं लगाया, न कोई साझेदारी बन पाई। टीम का कुल स्कोर सिर्फ 8 रन रहा, जिसमें 7 रन एक्स्ट्रा थे यानी बल्लेबाजों ने केवल 1 रन जोड़ा!
गेंदबाजों का आग उगलता प्रदर्शन
नेपाल (Nepal) की गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार अनुशासन दिखाया। उनके हर ओवर में आक्रामकता और सटीकता झलक रही थी। विपक्षी बल्लेबाज न तो गेंद की लाइन समझ पाए, न ही शॉट लगाने का मौका मिला। नेपाल की ओर से अनु कुमारी चौधरी, सरिता मगर और संगिता राय जैसी गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया। उन्होंने न सिर्फ विकेट लिए, बल्कि रन देने में भी बेहद किफायती साबित हुईं।
यह मैच पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। हर ओवर के बाद विकेट गिरते गए और मालदीव की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम का कोई भी खिलाड़ी दो अंकों की संख्या तक नहीं पहुंच सका, जो क्रिकेट में बहुत दुर्लभ है।
जवाब में नेपाल की आसान जीत
नेपाल (Nepal) ने यह छोटा लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल किया। टीम ने केवल 0.5 ओवर (3 गेंदों) में बिना विकेट खोए जीत दर्ज कर ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल के बल्लेबाजों ने आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए 10 विकेट से शानदार जीत अपने नाम की। इस जीत के साथ नेपाल ने टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया और इस ऐतिहासिक जीत से क्रिकेट प्रेमियों को यादगार पल दे दिए।
इतिहास में दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड
यह मैच क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया है। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब किसी टीम के सभी बल्लेबाज सिर्फ 1-1 रन बनाकर आउट हो जाएं और बाकी रन एक्स्ट्रा से आएं। यह मैच साबित करता है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है यहां कुछ भी हो सकता है।
नेपाल (Nepal) का यह प्रदर्शन बताता है कि मजबूत गेंदबाजी और सामूहिक टीम प्रयास किसी भी विरोधी को पराजित कर सकता है। यह जीत न सिर्फ नेपाल के लिए गर्व का क्षण थी बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक यादगार अध्याय बन गई।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6… इंग्लैंड के बल्लेबाजों का तूफान! 15वीं रैंकिंग वाली टीम को रौंदकर ODI में बनाए 498 रन