एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) 30 अगस्त से 17 सितम्बर तक पाकिस्तान और श्रीलंका खेला जाएगा। इसी साल भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिहाज से कई टीमों के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम है। भारत – पाकिस्तान समेत वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी सभी एशियाई टीमों के पास अपनी स्क्वाड को परखने का अच्छा मौका होगा।
इसी बीच एशिया कप के लिए पहली बार क्वालीफाई करने वाली नेपाल की टीम ने भी टूर्नामेंट के लिए अपनी 17 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। नेपाल की टीम में रेप के आरोपी खिलाड़ी संदीप लामिछाने को भी जगह दी गई है। वहीं, नेतृत्व की जिम्मेदारी रोहित पौडेल के कंधों पर होगी।
रेप के आरोपी को मिली टीम में जगह
नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके संदीप लामिछाने पर पिछले साल एक नाबालिग लड़की से रेप के आरोप लगे थे। इस मामले में उनकी गिरफ़्तारी भी हुई थी। हालांकि, वे जमानत पर बाहर आ गए, लेकिन नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) ने उन पर मैच खेलने का बैन लगा दिया। इस बैन को भी कुछ ही समय में हटा लिया गया और अब संदीप एशिया कप की स्क्वाड में शामिल किए गए हैं। उन्होंने नेपाल के लिए ने 49 वनडे और 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में क्रमश: 111 और 85 विकेट लिए हैं।
एशिया कप से पहले खास शिविर में लेंगे हिस्सा
नेपाल की टीम एशिया कप का अपना पहला मैच 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान के विरुद्ध खेलेगी। वहीं, 4 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में उनका सामना टीम इंडिया से होगा। मगर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले नेपाल के खिलाड़ी पाकिस्तान में एक खास शिविर में हिस्सा लेंगे, जहां वे पीसीबी द्वारा नामित टीमों के खिलाफ मैच खेलेंगे।
नेपाल का नेतृत्व रोहित पौडेल करेंगे और इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण नजर आ रहा है। मगर भारत और पाकिस्तान जैसी महाबली टीमों को हराना इनके लिए आसान नहीं होगा।
एशिया कप 2023 के लिए नेपाल की स्क्वाड इस प्रकार है –
रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित राजबंशी, भीम सार्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, आरिफ शेख, प्रतीस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के लिए हुआ 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, तिलक-यशस्वी को मिला मौका, संजू सैमसन की हुई छुट्टी