Nepal'S Batsman Made A Big Record In Cricket By Hitting 6 Sixes In 6 Balls.
Nepal's batsman made a big record in cricket by hitting 6 sixes in 6 balls.

Cricket: क्रिकेट का इतिहास सदियों पुराना है। मगर फिर भी आए दिन ऐसे कारनामे होते हैं, जिनके बारे में पहले कभी किसी ने नहीं सुना होता। ऐसा ही एक कारनामा टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने वर्ष 2007 में किया था, जब उन्होंने एक ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया। इस वाकिए को लगभग 17 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज भी केवल कुछ चुनिंदा खिलाड़ी इस कारनामे को दोहरा पाए हैं।

इस खास सूची में हालिया नाम भारत के पड़ोसी देश के धाकड़ खिलाड़ी का दर्ज हुआ है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और इसने किस देश के खिलाफ यह रिकॉर्ड स्थापित किया।

इस धाकड़ खिलाड़ी ने किया कमाल

Dipendra Singh Airee
Dipendra Singh Airee

दरअसल, नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20I Cricket) में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले इतिहास के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा अल अमराट में कतर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में करके दिखाया। ओमान के एआई अमराट क्रिकेट ग्राउंड (Al Amerat Cricket Ground) में खेले गए इस मैच में एरी ने पारी के अंतिम ओवर में क़तर ले कामरान खान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 रन बनाए।

इसके साथ ही दीपेंद्र ऐरी भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के साथ उस खास सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने पहली बार 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था। युवराज सिंह और दीपेंद्र ऐरी के अलावा वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड भी टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 छक्के जड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें : सालों बाद शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध और फिर मुझे दर्द में..’ 

दीपेंद्र ऐरी ने किया कमाल

Dipendra Singh Airee
Dipendra Singh Airee

दरअसल, ओमान में एसीसी पुरुष प्रीमियर कप 2024 खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का मैच नंबर 7 नेपाल और क़तर के बीच हुआ, जिसमें नेपाल ने बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर तक 174/7 का स्कोर खड़ा कर दिया था। मगर इसके बाद दीपेंद्र ऐरी (Dipendra Singh Airee) ने पारी के आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया। दीपेंद्र ने सिर्फ 21 गेंदों पर 64* रन की तूफानी पारी खेली और टीम का स्कोर 20 ओवर के साथ 210/7 बना दिया। इस वाकिए का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट (One Day Cricket) में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने का कारनामा भी हो चुका है। हर्शल गिब्स और यूएसए के जसकरन मल्होत्रा के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है।

यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप 2024 के लिए इन 10 नामों पर लगी मुहर, 5 खिलाड़ियों की जगह के लिए इन 9 नामों के बीच भिड़ंत जारी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...