Netherlands Player Took A Brilliant Catch Of Shubman Gill

Shubman Gill: भारत और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मैच बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहे हैं। दोनों देशों का ग्रुप स्टेज का यह आखिरी मैच है। हालांकि, दोनों देशों के लिए यहां तक का सफर काफी अलग रहा है। भारत ने अपने सभी ग्रुप स्टेज के मैच अपने नाम किए, जबकि दूसरी तरफ नीदरलैंड को ग्रुप स्टेज में केवल एक जीत मिली है। ऐसे में ऑरेंज जर्सी वाली टीम जीत के साथ टूर्नामेंट खत्म करना चाहेगी।

मगर नीदरलैंड के सपनों पर पारी फेरते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई है। हालांकि, दोनों ही बल्लेबाज अपना शतक पूरा नहीं कर पाए।

नीदरलैंड के खिलाड़ी ने लपका शानदार कैच

Shubman Gill And Rohit Sharma
Shubman Gill And Rohit Sharma

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 12वें ओवर तक 100 रन की साझेदारी कर ली। मगर इसके बाद नीदरलैंड के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन की एक गेंद पर शुभमन आउट हो गए और यह साझेदारी भी समाप्त हुई।

तेजा निदामानुरु का भी शुभमन गिल (Shubman Gill) के विकेट में बड़ा योगदान रहा। तेजा ने बॉउंड्री के पास शानदार कैच लपककर गिल को चलता किया। भारतीय बल्लेबाज ने 32 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड को प्लेट पर जीत रखकर दे रहे राहुल द्रविड़, रोहित-कोहली और बुमराह बाहर, इन 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री

कुछ इस तरह आउट हुए Shubman Gill

Shubman Gill
Shubman Gill

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill)आज काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने लगभग 160 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। मगर इसके बाद एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वे अपना विकेट गवां बैठे।

12 वां ओवर डालने आए पॉल वैन की पांचवीं गेंद पर स्लो बाउंसर थी, जिस पर गिल ने पुल्ल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन स्लोवर गेंद होने के चलते वे डीप स्क्वायर लेग पर अपना कैच थमा बैठे। तेजा निदामानुरु ने हवा में सुपरमैन की तरह छलांग लगाते हुए यह साथ लपका और गिल को चलता कर दिया। ये पूरे वाकिए का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, बतौर कप्तान इस सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, सौरव गांगुली ने किया खुलासा

"