New-17-Member-Team-India-Announced-For-Dharamsala-Test-Virat-Kl-Pant-Return-In-Ind-Vs-Eng-5Th-Test

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है। मुकाबला बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं. टीम इंडिया (Team India) इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी जबकि इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबरी करना चाहेगी. इस दौरान इस श्रृंखला के पांचवें मैच के लिए टीम में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं. जिसके लिए कई खिलाड़ियों को टीम में वापस बुलाया जा रहा है.

IND vs ENG: पांचवें टेस्ट में Team India में किए जाएंगे कई बदलाव

Team India

टीम इंडिया (Team India) के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पहले ही इस सीरीज से अपना नाम वापस ले चुके हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul)  भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं. लेकिन अब सीरीज (IND vs ENG) के पांचवें मैच में कोहली और केएल की वापसी हो सकती है. विराट के बेटे के जन्म के बाद अब वह दोबारा टीम में वापसी कर सकते हैं. इसके साथ ही केएल भी अपनी चोट से लगभग उबर चुके हैं और पांचवें मैच तक फिट हो जाएंगे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट पांचवें मैच में दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धता के हिसाब से कुछ बदलाव कर सकता है.

Rishabh Pant के साथ इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Rishabh Pant

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में कुछ नए चेहरों को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भी वापसी की उम्मीद है. पंत लगभग ठीक हो चुके हैं और वापसी के लिए तैयार हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें इस मैच के लिए टीम में शामिल करने पर विचार कर सकता है. इस मैच में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को भी मौका दिया जा सकता है. उन्हें अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है.

IND vs ENG: अंतिम टेस्ट मैच में भारत का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा(कप्तान),देवदत्त पाडिक्कल,विराट कोहली,केएल राहुल,सरफराज खान,ध्रुव जूरेल,अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर,आर अश्विन,ऋषभ पंत,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज,आकाश दीप,सौरभ कुमार,मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें: सरफराज खान की जगह खाने आया खुद उन्ही का सगा भाई, अब दुश्मनी में बदलेगा दोनों का भाई जैसा रिश्ता

RCB को लगा बड़ा झटका, खूंखार गेंदबाज की इस हरकत पर BCCI ने क्रिकेट खेलने पर लगाया बैन

"