Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। फ़िलहाल यह सीरीज 1 – 1 की बराबरी पर है। ऐसे में मेलबर्न टेस्ट जीतने वाली टीम श्रृंखला में आगे हो जाएगी। इसी बीच सिडनी टेस्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं –
सिडनी टेस्ट में होगा बदलाव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला का अंतिम मुकाबला सिडनी में खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) मैनेजमेंट अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकता है। विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुन्दर, हर्षित राणा और खुद कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप किया जा सकता है। उनके स्थान पर नए खिलाड़ी कंगारुओं से लोहा लेते हुए नजर आएंगे। पूरी सीरीज में अब तक बेंच गर्म करते नजर आए सरफराज खान और ध्रुव जुरेल अब प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा एवं देवदत्त पडीक्कल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। पडीक्कल को पर्थ टेस्ट में मौका दिया गया था, लेकिन इसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा का यह श्रृंखला का पहला मुकाबला होगा।
आर अश्विन के स्थान पर टीम इंडिया (Team India) में शामिल किए गए तनुष कोटियान को भी सिडनी टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। आइये आपको बताते हैं कि इस आगामी मैच के लिए भारत कि प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है –
सिडनी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI –
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडीक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, तनुष कोटियान, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सैम कोंस्टास को कंधा मारना विराट कोहली को पड़ा भारी, ICC ने सुनाई बड़ी सजा