Team India : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी में बड़ा बदलाव हुआ। रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को टी-20 टीम की कमान सौंपी गई। इसके बाद ही अब एकदिवसीय मैचों के लिए भी नया कप्तान तलाशने की कवायद शुरू हो गई है।
अगला विश्वकप 2027 में है और BCCI इसकी तैयारी अभी से शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही लगता है कि रोहित शर्मा के अगले दावेदार की तलाश भी जारी है।
रोहित के बाद कौन होगा Team India का कप्तान?
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का करियर दांव पर लगा है। अगर चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो उन्हें टीम इंडिया (Team India) से हटा दिया जाना संभव है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि रोहित के बाद टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा? हालांकि हमें इसका जवाब मिल चुका है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बीसीसीआई भारतीय युवा बल्लेबाज को टीम का नया कप्तान बना सकती है। जो 2027 विश्वकप में भी टीम की बागडोर सम्भालने को तैयार रहेगा।
रोहित की जगह गिल संभालेंगे कमान
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल के अगले टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बनने की चर्चा तेज हो गई। इसके साथ ही शुभमन गिल को इंग्लैंड सीरीज में भी वनडे और टी-20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया। गिल को उपकप्तान बनाए जाने के बाद चर्चा तेज हो गई कि अब रोहित शर्मा के बाद गिल ही टीम इंडिया (Team India) के अगले कप्तान होंगे। अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भी गिल की कप्तानी को लेकर अपनी बात रखी।
फील्डिंग कोच श्रीधर ने भी दिए संकेत
फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कहा, “मेरे लिए शुभमन सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि वह वनडे और टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा के ट्रेनी होंगे। मुझे यकीन है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत उन्हें सभी फॉर्मेट के कप्तान के रूप में देखेगा।” उनके मुताबिक रोहित के संन्यास के बाद शुभमन गिल को वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी।
श्रीधर ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। शुभमन गिल सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं और वह रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी होंगे। वह टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया (Team India) में रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनेंगे।
गिल को कप्तान बनाने पर जताई उम्मीद
श्रीधर ने उम्मीद जताई कि 2027 विश्व कप के बाद शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India) के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनेंगे। टीम इंडिया ने दिया संकेत श्रीधर की बातों में दम इसलिए भी लगता है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) ने शुभमन गिल को एक तरह से उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है।
24 वर्षीय शुभमन गिल एक युवा बल्लेबाज हैं जिनमें एक अनुभवी खिलाड़ी के सभी गुण मौजूद हैं। गिल धीरे-धीरे खुद को निखार रहे हैं। आईपीएल 2023 में उनके बल्ले की चमक पूरी दुनिया देख चुकी है।
कप्तानी को लेकर क्यों काबिल है गिल?
टीम इंडिया (Team India) में बल्लेबाजों का कप्तान बनना आम बात है। ऐसे में शुभमन गिल की राह बन सकती है। 2027 वर्ल्ड कप के समय गिल 28 साल के हो जाएंगे और टीम इंडिया को एक युवा कप्तान मिल सकता है। गिल अब कप्तानी में भी महारथ हासिल करने जा रहे हैं। क्योंकि हार्दिक के जाने के बाद गुजरात ने उन्हें आईपीएल के अगले सीजन के लिए कप्तान बनाया है। वहीं वह बल्लेबाजी से भी खुद को निखर रहे है।
यह भी पढ़ें : सोनू सूद को मिला गरीबों की भलाई करने का फल, कोर्ट ने इस मामले में जारी किया अरेस्ट वारंट