New Rules Will Be Implemented In Test Cricket From 2027
Test Cricket

Test Cricket: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रही। श्रृंखला का पहला मुकाबला जीतने के बाद भारत को शेष चारों मैचों में एक भी सफलता नहीं मिली। मगर इसके बावजूद बीजीटी काफी रोमांचक रही। फैंस के बीच स्टैंड्स पर बेंटर हो या मैदान में खिलाड़ियों के बीच गहमा गहमी, इस श्रृंखला ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा। अब इसी क्रम में आईसीसी ने ऐतहासिक कदम उठाते हुए 2027 से टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में नए नियम लागू करने का फैसला लिया है।

आईसीसी ने उठाए बड़े कदम

Icc Pom
Icc Pom

दरअसल, बीजीटी 2024/25 को फैंस का काफी प्यार मिला। श्रृंखला के पाँचों मैचों में कुल मिलाकर 837,879 दर्शन स्टेडियम पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में यह सबसे ज्यादा दर्शकों वाली गैर-एशेज सीरीज रही। यही वजह है कि आईसीसी टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के प्रति फैंस के इस क्रेज को बनाए रखने के लिए कुछ बड़े कदम उठाने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ट खेलने वाले सभी देशों को दो ग्रुप में बाँटने की योजना बनाई जा रही है, जिससे मजबूत टीमें आपस में अधिक टेस्ट खेल सके।

यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा

दो ग्रुप में बांटी जाएंगी टीमें

Team India
Team India

आईसीसी का अगला फ्यूचर टूर प्रोग्राम यानि एफटीपी 2027 में जारी होगा। इसमें टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को दो भागों में बांटा जा सकता है। जहां भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम आपस में अधिक रेड बॉल मुकाबले खेलेगी। ये टीमें डिवीजन 1 का हिस्सा होंगी, जबकि डिवीजन 2 में बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, अफगानिस्तान, आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे जैसी टीमें होंगी। यह टीमें टेस्ट प्रारूप में अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाती हैं।

आपस में खेले जाएंगे मुकाबला

Australia
Australia

प्रस्तावित प्लान के अनुसार डिवीजन 1 की टीमें आपस में टेस्ट मैच खेलेंगी और डिवीजन 2 की टीमें भी एक दूसरे के साथ मुकाबले खेलने तक सीमित रहेंगी। बहरहाल डिवीजन में प्रमोशन या टीमों को बाहर करने का कोई प्रावधान ज्ञात नहीं है। इसके अलावा इस प्रकार की व्यवस्था से डब्यूटीसी भी प्रभावित हो सकता है। ऐसे में आईसीसी को इसपर गहनता से योजना तैयार करनी होगी। हालांकि, यह केवल रेड बॉल क्रिकेट (Test Cricket) के लिए होगा। वनडे और टी20 श्रृंखलाएं वर्तमान तरीके से ही खेली जाएंगी।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! सहवाग के दोनों बेटों समेत भतीजे को मिला डेब्यू का मौका