New-Schedule-For-The-Remaining-Matches-Of-Ipl-2025-Released-The-First-Match-Will-Be-Played-Between-These-Two-Teams

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सत्र बीच में ही एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है। इससे पहले आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात बताया था कि मौजूदा स्थिति में आईपीएल का 18वां सीजन जारी रहेगा, लेकिन अब बोर्ड में इसे स्थगित करने का फैसला किया है। इन सब के बीच इस सीजन के बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला….

एक हफ्ते के लिए स्थगित हुआ IPL 2025

Ipl 2025
Ipl 2025

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी देते हुए  कहा कि ‘फिलहाल लीग को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। इसके बाद हम हालात को देखते हुए  फैसला करेंगे।’ इसके लिए बोर्ड अलग से कार्यक्रम जारी करेगा। लीग के लिए विंडो को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि ‘सभी बोर्ड हमारा समर्थन करते है। ऐसे में विंडो कोई चिंता की बात नहीं है।’ विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर उन्होंने कहा कि ‘यह उनका निजी फैसला होगा, वो खुद ही इस पर फैसला लेंगे।’ इससे पहले आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात बताया था कि मौजूदा स्थिति में आईपीएल 2025 (IPL 2025) जारी रहेगा, लेकिन अब बोर्ड में इसे स्थगित करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं, IPL में फेल… फिर भी गंभीर इंग्लैंड दौरे पर लेकर जा रहे हैं ये महाफ्लॉप खिलाड़ी

इन दो टीमों के बीच होगा मुकाबला

आपको बता दें, बीते दिनों धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 58 वां मुकाबला खेला जा रहा था, जोकि  रद्द कर दिया गया था। फ्लड लाइट्स में खराबी के कारण मैच को रोका गया था और दर्शकों तथा खिलाड़ियों को मैदान से बाहर ले जाया गया था। जिसके बाद इस लीग को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। अब एक हफ्ते बाद जब यह टूर्नामेंट फिर से शुरू होगा तो वही से शुरू होगा जहां से उसे रोका गया था। यानि जब भी यह लीग दोबारा शुरू होगी तब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहली भिड़त देखने को मिलेगी।

IPL 2025 के 16 मुकाबले शेष

बीसीसीआई अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा, ‘यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में है तब क्रिकेट चल रहा है।’ आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा था और इसमें फाइनल समेत  कुल 16 मुकाबले खेले जाने शेष थे। आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को यूएई स्थानांतरित करने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, रोहित (कप्तान), केएल, कोहली, बुमराह….