भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर आईपीएल 2025 (IPL 2025) को कुछ दिनों के लिए बीसीसीआई ने रोक दिया है, जिसे लेकर अंतिम फैसला अभी लिया जाना बाकी है. अगर सब कुछ ठीक रहा और सरकार से हरी झंडी मिली तो इस टूर्नामेंट को अगले सप्ताह से शुरू किया जा सकता है.
फिलहाल इसके लिए बीसीसीआई ने तीन शहरों का चुनाव किया है, जहां आईपीएल 2025 के बचे हुए 16 मुकाबले खेले जा सकते हैं. हालांकि, अभी स्पष्ट रूप से तय नहीं हुआ है कि टूर्नामेंट दोबारा शुरू करने का आखिरी फैसला कब तक लिया जाएगा.
BCCI ने जारी किया IPL 2025 का नया कार्यक्रम
फिलहाल मौजूदा हालात को देखते हुए टूर्नामेंट फिर से शुरू करना मुश्किल लग रहा है, लेकिन बीसीसीआई इसके लिए पूरी तरह से तैयारी में लगी हुई है. आईपीएल (IPL 2025) को मई में फिर से शुरू करने में सबसे बड़ी चुनौती होगी विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाने. जैसे ही सस्पेंशन का ऐलान हुआ खिलाड़ी अपनी- अपनी टीम से अलग होकर देश लौटने लगे हैं, ऐसे में उम्मीद है कि या तो विदेशी खिलाड़ी के भारत छोड़ने से पहले कोई बहुत बड़ी घोषणा की जा सकती है.
फिलहाल यह बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने भारत के तीन बड़े शहरों का चुनाव किया है जहां आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे हुए 16 मुकाबले खेले जाने हैं जिसमें क्वालीफायर और प्लेऑफ के मुकाबले शामिल है. वहीं जहां फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन में होना है, उसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा.
इन 3 शहरों में खेले जाएंगे बचे मुकाबले
बीसीसीआई ने जिन तीन शहरों का चुनाव किया है, वह बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद है. इस टूर्नामेंट के 57 मैच पूरे खेले जा चुके हैं लेकिन पंजाब और दिल्ली के बीच खेला जाने वाला मैच अचानक रद्द कर दिया गया. इस सीजन में अब तक 12 लीग मैच और उसके बाद 4 प्लेऑफ के मुकाबले बचे हैं. पूरे शेड्यूल के मुताबिक हैदराबाद को पहले क्वालीफायर और एलिमेनटर की मेजबानी करनी थी. जबकि कोलकाता को दूसरे क्वालीफायर और फाइनल मैच की मेजबानी करनी है.
जब आईपीएल पर बीसीसीआई ने एक हफ्ते की रोक लगाई थी तो क्रिकेट फैंस को जोरदार झटका लगा था लेकिन खिलाड़ियों और सपोर्टिंग सदस्यों की सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई को यह फैसला लेना पड़ा है, क्योंकि बीसीसीआई का मानना है कि ऐसे तनाव की स्थिति में आईपीएल का आयोजन करना किसी भी रूप में तर्कसंगत नहीं है. हालांकि क्रिकेट फैंस के लिए बीसीसीआई बहुत जल्द ही नई घोषणा कर सकती है.