New Team India Announced For Champions Trophy 2025
Team India

Team India: लगभग 7 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। आखिरी बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था। तब खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। मगर इस बार टीम इंडिया (Team India) अपना हिसाब चुकता करना चाहेगी और यही वजह है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने काफी सोच समझकर कर 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को लेकर चौंकाने वाले अपडेट सामने आ रहे हैं।

नहीं खेलेंगे शमी और पंत

Rishabh Pant
Rishabh Pant

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड (Team India) का ऐलान किया गया है। मगर इसमें से प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा सिर दर्द होगा। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी कोच संजय बांगर ने अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है। उन्होंने ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। इसके अलावा अक्षर पटेल भी उनकी संभावित प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई घोषित, एक साथ 10 ऑलराउंडर्स को मिला मौका!

इन खिलाड़ियों को मौका

Team India
Team India Odi

संजय बांगर के अनुसार बल्लेबाज सेटअप में कोई बदलाव करने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल को ओपनिंग जोड़ी का समर्थन किया है। इसके अलावा विराट कोहली और श्रेयस अय्यर पर भी उनका भरोसा कायम है। केएल राहुल को उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना है।

हालांकि, संजय ने रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर और कुलदीप यादव के रूप में तीन स्पिनर्स को अपनी प्लेयिंग इलेवन में जगह दी है। वहीं, जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार के रूप में अर्शदीप सिंह का चुनाव किया है।

संजय बांगर के अनुसार Team India की प्लेइंग XI –

Sanjay Bangar
Sanjay Bangar

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री! स्क्वाड का ऐलान होने के बाद अगरकर ने बदला फैसला