Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला गुरुवार को नागपुर में खेला गया था। यहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की। इसके बाद अब दूसरा एकदिवसीय मैच रविवार को कटक में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय खेमे में बड़े बदलाव हो सकते हैं।
साथ ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की भी इस मैच में वापसी तय मानी जा रही है। आइये आपको बताते हैं कि आगामी मुकाबले में टीम इंडिया कैसी नजर आएगी –
कोहली की होगी वापसी
![पहले Odi में जीत के बावजूद दूसरे मैच के लिए नई टीम इंडिया का हुआ ऐलान, कोहली की वापसी, इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता 2 Virat Kohli](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1080-180-2025-02-06T190103.734.jpg)
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में हिस्सा नहीं ले पाए। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि विराट को मैच से एक दिन पहले घुटने में समस्या शुरू हो गई और उन्हें ऐतिहाती तौर पर ब्रेक दिया जा रहा है। मगर अब कटक वनडे में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है। कोहली के वापस आने से टीम में कुछ बड़े बदलाव नजर आएंगे।
टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव
![पहले Odi में जीत के बावजूद दूसरे मैच के लिए नई टीम इंडिया का हुआ ऐलान, कोहली की वापसी, इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता 3 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1080-180-2025-02-06T160852.818.jpg)
विराट कोहली की वापसी से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव आएंगे। यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप कर दिया जाएगा। वहीं, शुभमन गिल अपनी पुरानी जगह पर बल्लेबाजी करेंगे। यानी वे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते दिखाई देंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाजी आक्रमण में भी बदलाव संभव है।
आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मोहम्मद शमी के स्थान पर अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। वहीं, नागपुर में निराश करने वाले कुलदीप यादव को वरुण चक्रवर्ती रिप्लेस कर सकते हैं। उन्होंने टी20 सीरीज में काफी दमदार प्रदर्शन दिखाया था।
कटक वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI –
![पहले Odi में जीत के बावजूद दूसरे मैच के लिए नई टीम इंडिया का हुआ ऐलान, कोहली की वापसी, इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता 4 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1080-180-2025-02-06T204039.041.jpg)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें: सोनू सूद को मिला गरीबों की भलाई करने का फल, कोर्ट ने इस मामले में जारी किया अरेस्ट वारंट