Team India: भारतीय टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। बीते कुछ समय में कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है और अब भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर तलवार लटकी हुई है। हालांकि सिर्फ इन्हीं पर नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के तीन युवा खिलाड़ियों पर भी मुशीबतों के बादल मंडरा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज मे रोहित- विराट समेत ये युवा खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
इंग्लैंड सीरीज में दिखेगी नई टीम इंडिया
दअरसल भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जोकि इंग्लैंड की मेजबानी में खेली जानी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में नई टीम इंडिया (Team India) देखने को मिल सकती है।
ऐसा इसलिए भी माना जा है क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। रोहित ने अपने अंतिम 15 टेस्ट पारियों में केवल 1 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है। वहीं विराट इस बीच सिर्फ 2 बार यह कारनामा कर सके हैं। जिसके चलते माना जा रहा है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम से छुट्टी हो सकती है।
यह भी पढ़ें:अपने खिलाफ फेक न्यूज पर भड़के जसप्रीत बुमराह, एक्स पर लगाई पत्रकारों को लताड़
ये 3 युवा खिलाड़ी भी होंगे बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा तीन युवा खिलाड़ी भी इस सीरीज से बाहर हो सकते है। जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, और हर्षित राणा का नाम शामिल है। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के लिए आगामी इंग्लैंड दौरे पर मौका मिलना मुश्किल है। टीम इंडिया (Team India) के फ्यूचर प्लान को देखें तो यह साफ लग रहा है कि यशस्वी के साथ केएल राहुल को ही ओपनर के तौर देखा जा रहा है। ऐसे में अभिमन्यु को जगह मिल पाना अब काफी मुश्किल है।
इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल और हर्षित राणा को मौका दिया गया था। लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है।ऑस्ट्रेलिया दौरे में गिल फ्लॉप साबित हुए साथ ही हर्षित काफी महंगे साबित हुए थे। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की इंग्लैंड दौरे से छुट्टी हो सकती है।
इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और तनुश कोटियन।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिए वर्ल्ड चैंपियंस टीम ने चला बड़ा दाव, करने जा रही ये बड़ा काम