NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल पर खेला गया, जिसे कीवी टीम ने 5 विकेट से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान (NZ vs PAK) की टीम ने 15.0 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन बनाए। बारिश के चलते दोनों टीमों के खाते से 5 – 5 ओवर कम कर दिए गए थे। वहीं, 136 रन का पीछा करते हुए कीवी टीम ने महज 13.1 ओवर में ही 5 विकेट गवां कर 137 रन बना दिए और मैच जीत लिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने इस श्रृंखला में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
बुरे तरीके से फेल हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज

टॉस हार कर इस मैच (NZ vs PAK) में पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए। पाकिस्तान की ओर से कप्तान आगा सलमान के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। कप्तान सलमान ने 28 गेंदों में 46 रन बनाए और पवेलियन लौट गए। जिसके बाद इरफान खान और खुशदिल शाह सस्ते में ही चलते बने। इरफान 11 तो वही खुशदिल महज 2 रन बनाकर आउट हो गए।
उसके बाद शादाब खान ने पारी को आगे बढ़ाया और 26 रन बनाए। अब्दुल समद आए और वो भी 11 रन बनाकर सस्ते में चलते बने। इसके बाद आखिरी में शाहीन अफरीदी ने पारी को संभाला और एक दमदार स्कोर बनाने के लिए 22 रनों का योगदान दिया और आउट हो गए। पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी कीवी गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पांचवे बच्चे की बनी मां, सचिन को बनाया बेटी का पिता
न्यूजीलैंड की शानदार शुरुआत

पाकिस्तान द्वारा 135 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) की टीम की शुरुआत शानदार थी। कीवी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दवाब बना रखा था। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजी टिम सीफर्ट ने 22 गेंदों में 5 छक्के 3 चौके की मदद से 45 रन बनाए। उनका साथ देते हुए फिन ऐलेन ने दूसरे छोर से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 38 रनों की शानदार पारी खेली।
इस तरह से दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 66 रनों की शानदारी साझेदारी देखने को मिली। न्यूजीलैंड को पहला झटका टिम सीफर्ट के रूप में लगा मोहम्मद अली की गेंद पर टिम सीफर्ट ने अपना विकेट गंवा बैठे। कीवी टीम को 88 रनों पर दूसरा झटका फिन ऐलेन के रूप में लगा वे जहाँदाद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। आखिर में कीवी टीम ने 13.1 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाए। और मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 का खिताब जीतने के लिए धोनी ने बिहार भेजा बुलावा, रातों-रात बुलाया बुमराह से भी घातक गेंदबाज