CSK : आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को करारा झटका लगा है। टीम के स्टार ओपनर और भरोसेमंद बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण पूरे सीज़न से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ की गैरहाज़िरी से CSK के टॉप ऑर्डर में बड़ी कमी महसूस की जाएगी। ऐसे में फ्रेंचाइज़ी एक ऐसे अनुभवी बल्लेबाज़ की तलाश में है, जो उनके लिए तुरंत मैदान संभाल सके। इसी कड़ी में अब एक विदेशी स्टार का नाम सबसे आगे चल रहा है।
PSL में कराची किंग्स के लिए चुने गए थे
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन (Kane Williamson) हैं। केन को पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट में कराची किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था।
केन पहली बार PSL में खेलने जा रहे थे और कराची की टीम को उनके अनुभव से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन अब खबर है कि वो शुरुआती पांच मुकाबलों के लिए कराची की टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि अब चर्चा है कि वह CSK के लिए खेल सकते हैं।
यह भी पढ़ें-किस्मत ने अचानक लिया यू-टर्न, Unsold रहे केशव महाराज IPL 2025 की इस टीम में होंगे शामिल
IPL में खेलने के लिए छोड़ सकते हैं PSL
ARY न्यूज़ और कराची किंग्स के मालिक सलाम इकबाल ने इस बात की पुष्टि की है कि विलियमसन शायद पहले पांच मैचों में खेलते नज़र न आएं। माना जा रहा है कि इसकी वजह IPL से आया ऑफर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, CSK की टीम ऋतुराज की जगह केन को शामिल कर सकती है।
CSK के लिए मैदान में उतर सकते हैं विलियमसन
अगर केन विलियमसन सीएसके (CSK) की जर्सी में नज़र आते हैं, तो ये फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी होगी। IPL के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी के साथ विलियमसन की जोड़ी मैदान में खास नज़ारा पेश कर सकती है।
केन विलियमसन का अनुभव और सटीक बल्लेबाज़ी सीएसके (CSK) के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकती है। वैसे भी सीएस की टीम अब तक 6 मैचों में लगातार 5 हार चुकी है। ऐसे में केन विलियमसन का शामिल होना टीम को फायदा पहुंचा सकता है।
केन विलियमसन इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी शांत और क्लासिकल बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर हैं। टी20 फॉर्मेट में भी उन्होंने कई मौकों पर अपनी टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है। ऐसे में CSK के टॉप ऑर्डर को वो नई मजबूती और संतुलन दे सकते हैं।