Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड और यूएई दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 20 साल के भारतीय खिलाड़ी को भी स्क्वॉड में मिली जगह

New-Zealand-Team-Announce-Squad-For-Uae-And-England-T20-Tours-Kyle-Jamieson-Returns

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Team) को आने वाले समय में इंग्लैंड और यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना है. जिसके लिए क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. वहीं कुल अनुभवी गेंदबाजों की वापसी भी कराई गई है. जो लंबे समय से न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं था. यूएई के खिलाफ उतरने के लिए कीवी टीम दुबई का दौरा करेगी. इसके बाद न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) को 4 मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का टूर करना है. इस सीरीज में टीम के अनुभव गेंदबाज की वापसी चर्चा का विषय बनी हुई है.

2 दौरों के लिए कीवी टीम का हुआ ऐलान

New Zealand Team

यूएई के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है. जो 17, 19 और 20 अगस्त को संपन्न होगी. इसके बाद टीम को इंग्लैंड दौरे पर 4 मैचों की सीरीज खेलनी है. जो 30 अगस्त से 5 सितंबर के बीच खेले जाएगी. दिलचस्प बात तो यह है कि इस श्रृंखला के लिए टीम की कमान टिम साउदी को दी गई है. वो दोनों दौरों पर कप्तानी की भूमिका निभाएंगे.

वहीं स्क्वॉड में 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी गई है. जिसमें डीन फॉक्सक्रॉफ्ट और आदि अशोक का नाम शामिल है. इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर नेशनल टीम में जगह बनाई है. इन्हें यूएई दौरे के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है.

कौन हैं फॉक्सक्रॉफ्ट और अशोक

Adithya Ashok
Adithya Ashok

फॉक्सक्रॉफ्ट के बारे में आपको बता दें कि वो एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं. जो साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड चले गए और हाल ही में ब्लैक कैप का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें शानदार मौका भी मिल गया है. वहीं 20 साल के अशोक की बात करें तो एक लेग स्पिनर हैं. जो न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने सुपर स्मैश टूर्नामेंट में भी अपने प्रदर्शन से बोर्ड को काफी ज्यादा प्रभावित किया था.

काइल जेमिसन ने लंबे समय बाद न्यूजीलैंड टीम में की वापसी

Kyle Jamieson

न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने लंबे समय बाद चोट से वापसी की है. सेलेक्टर्स ने उन्हें दोनों टीमों के खिलाफ स्क्वॉड में शामिल किया है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ही काइल जेमीसन को पीठ में इंजरी का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी. अब उन्होंने अपना रिहैब पूरा कर लिया है. इस सीरीज के जरिए चयनकर्ता उनकी फिटनेस और प्रदर्शन पर ध्यान रखेंगे. क्योंकि अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप आयोजित होने जा रहा है.

यूएई दौरे के लिए ऐसी है न्यूजीलैंड की 13 सदस्यीय टीम

टिम साउदी (कप्तान), चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, लॉकी फर्ग्यूसन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, काइल जैमीसन, कोल मैककोन्ची, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, हेनरी.

इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी है स्टार खिलाड़ियों से सजी न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम

टिम साउदी (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस में एंट्री करने जा रहा है टीम इंडिया का ये खतरनाक खिलाड़ी, बल्ले से मचा चुका है कोहराम