Rohit Sharma or Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है, इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय फैंस की नजरें टीम इंडिया के दो सबसे बड़े सितारों रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma or Virat Kohli) पर टिंकी हुई है। इस मुकाबले के साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज समाप्त हो जाएगी। इसके बाद भारतीय फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम इंडिया की जर्सी में देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रहेंगे दूर

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जा रहा है। इस मैच के बाद भारतीय टीम के इंटरनेशनल शेड्यूल में लंबे समय तक कोई भी ऐसी वनडे सीरीज नहीं है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma or Virat Kohli) की उपलब्धता तय हो। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि दोनों खिलाड़ी अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वे पहले ही टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें: चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हुए 5 दिग्गज खिलाड़ी, अब सुंदर पर लटकी तलवार
न्यूजीलैंड सीरीज के बाद आईपीएल से करेंगे वापसी
आपको बता दें, न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया को लगातार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। इसके अलावा साल 2026 में होने वाला ICC टी20 वर्ल्ड कप भी इसी अवधि में आयोजित किया जाना है। चूंकि रोहित और कोहली (Rohit Sharma or Virat Kohli) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है, इसलिए इस पूरे चरण में उनका टीम इंडिया का हिस्सा बनना संभव नहीं है। इसके बाद मार्च से मई तक आईपीएल 2026 का आयोजन होगा, जहां दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आएंगे, लेकिन यह टूर्नामेंट इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा नहीं है।
जून में करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून 2026 के तीसरे सप्ताह में भारत की अगली वनडे सीरीज प्रस्तावित है, जिसमें टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसी सीरीज के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma or Virat Kohli) की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें: इन इंडियन क्रिकेटरों पर दर्ज हो चुका है क्रिमिनल केस, एक ने तो भाभी के साथ की मारपीट!
