Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर सकती है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीवी टीम के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम से बाहर हो सकते है, उनकी जगह मैनेजमेंट दो अन्य खिलाड़ियों को मौका दे सकता है।
ऋतुराज- यशस्वी ड्रॉप!

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़कर सुर्खियों में आए ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए इन दोनों युवा बल्लेबाजों को टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप किया जा सकता है। माना जा रहा है कि चयनकर्त यह फैसला टीम कॉम्बिनेशन और अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी को ध्यान में रखते हुए ले सकते है।
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस श्रृंखला को आगामी बड़े टूर्नामेंट्स की तैयारी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में चयन समिति ने अनुभव और निरंतरता को प्राथमिकता दी है। भले ही ऋतुराज और यशस्वी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया हो, लेकिन मजबूत बल्लेबाजी क्रम पहले से मौजूद होने के कारण उन्हें इस बार बाहर बैठना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: सरफराज खान के शतक ने जीता अश्विन का दिल, IPL 2026 से पहले CSK को दे डाली बड़ी सलाह
ये दो खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस
सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की जगह टीम (Team India) में दो स्टार बल्लेबाजों की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। इनमें पहला नाम शुभमन गिल का है, जो इस सीरीज में न सिर्फ वापसी कर सकते हैं बल्कि कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट में भारत के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं और उनका रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शानदार रहा है।
वहीं, दूसरा नाम श्रेयस अय्यर का है, चोट और फिटनेस समस्याओं से उबरने के बाद अय्यर एक बार फिर भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: 2026 इन 3 खिलाड़ियों के लिए होगा खास, आखिरी बार खेलेंगे मैदान पर
