Nicholas-Pooran-Fine-By-Icc-For-Breach-Of-Code-Of-Conduct-Pooran-Umpire-Clash-In-Wi-Vs-Ind-2Nd-T20
Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के शुरूआती 2 मैच टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. भारत के लिए सीरीज दांव पर लगी है. लेकिन, इसी बीच निकोलस पूरन के खिलाफ आईसीसी ने सख्त एक्शन लिया है. बीते  रविवार (6 अगस्त) को खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद उन्हें ICC की ओर से सजा का सामना करना पड़ा है. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को लेकर आखिर क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

तीसरे मैच से पहले पूरन पर आईसीसी ने लिया एक्शन

Nicholas Pooran Mistake In 2Nd T20

दरअसल वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया था. उन्होंने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी थी. 6 अगस्त को विंडीज टीम को दूसरा टी20 जिताने में उनका सबसे बड़ा हाथ था. उन्होंने इस मुकाबले में एक जबरदस्त फिफ्टी ठोकी थी. जिसकी बदौलत मेजबान टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल की थी.

लेकिन इस दौरान उनकी एक ऐसी गलती भी कर दी जिसका अब उन्हें भुगतान भी करना पड़ा है. दरअसल दूसरे मैच में पूरन की ओर से की गई गलती के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक्शन भी लिया है. आपका बता दें कि उन्होंने मैच के दौरान अंपायर से बहस की थी. इसको लेकर आईसीसी ने उन्हें दोषी माना.

मैच का 15 फीसदी ठोका गया जुर्माना

Nicholas Pooran Fine By Icc

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को अंपायर बहस करने का दोषी मानते हुए आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना ठोका है. उन्होंने खिलाड़ियों और खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ के लिए क्रिकेट काउंसिल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन किया. जो अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलो में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना से जुड़ा अपराध है.

ये था पूरा मामला

Nicholas Pooran Icc

बात करें निकोलस पूरन की ओर से की गई गलती की तो उन्होंने 6 अगस्त को खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान चौथे ओवर में की थी. उस दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बॉल पर काइल मेयर्स LBW आउट हुए थे. इस पर मेयर्स ने DRS की मांग की थी. लेकिन थर्ड अंपायर ने भी रीव्यू के बाद उन्हें आउट करार दिया. इस दौरान नॉन स्ट्राइक पर खड़े पूरन बेहद नाराज दिखे. मामला यहीं नहीं रूका उन्होंने अंपायर से इस मामले पर काफी ज्यादा बहसबाजी भी की. जिसका अब भुगतान करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी खेलेंगे 2023 वर्ल्ड कप आखिरी, लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी सबसे आगे 

"