Nicholas-Pooran-Smashed-137-Runs-In-55-Balls-In-Major-League-Cricket-Final-2023

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) इन दिनों मेजर क्रिकेट लीग खेल रहे हैं. जिसका आज फाइनल मैच के साथ समापन हो गया है. उन्होंने एमआई न्यूयॉर्क ने अपने साथ पहले सीजन में जोड़ा था और उन्होंने टीम को निराश नहीं होने दिया. सीटल ऑर्कस के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने तो गेंदबाजी की सही मायने में धज्जियां उड़ा दी.

इस मुकाबले में उन्होंने चौको-छक्को की बरसात करते हुए तूफानी शतक ठोक डाला. उनकी 137 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत एमआई ने फाइनल मुकाबले में शानदार जीत हासिल की. कैसी रही कैरेबियाई बल्लेबाज की ये इनिंग आइये जानते हैं.

गेंदबाजों को कूटकर पूरन ने खेली शतकीय पारी

Nicholas Pooran Mi

सीटल ऑर्कस की ओर से फाइनल मैच में मिले 183 रन के लक्ष्य को चेज करने उतरी एमआई की शुरूआत उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब रही. दोनों ओपनर सस्ते में निपट गए. स्टीवनर टेलर जहां बिना खाता खोले इमाद वसीम का शिकार बने. तो वहीं शायन जहांगीर सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस खराब शुरूआत के बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे.

उन्होंने एक छोर से अपने दम पर मोर्चा संभाला. दूसरे छोर के बल्लेबाज को ज्यादा खेलने के मौका ही नहीं दिया. एक तरफ से वो लगातार बड़े-बड़े शॉट की बारिश करते रहे. उन्होंने दिन में ही गेंदबाजों को तारे दिखाने शुरू किए और आखिर तक इसका सिलसिला जारी रहा. उनकी इस ताबड़तोड़ पारी के आगे तो 183 रन का लक्ष्य भी छोटा पड़ गया. महज 55 गेंदों में उन्होंने 137 रन बनाते हुए जबरदस्त शतक ठोका.

चौको-छक्को की लगाई झड़ी

Nicholas Pooran

क्विंटन डी कॉक की टीम का एक भी गेंदबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के मकसद में रोड़ा नहीं बन सका. उन्होंने जो रणनीति बनाई थी उसे सीटल ऑर्कस के गेंदबाज भांप भी नहीं सके. पूरन अपने घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे. उन्होंने अपनी 137 रन की तूफानी पारी में 13 छक्के और 10 चौके जड़े. इसी के साथ ही उन्होंने अपना शतक भी जड़ा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 249.09 का रहा. उनका ये आक्रामक रूप देख तो गेंदबाज भी खौफ खाने लगे.

हालांकि एमआई को चैंपियन बनाने के लिए निकोलस पूरन आखिरी समय तक क्रीज पर टिके रहे और नाबाद 137 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत अंबानी की टीम 24 गेंद शेष रहते ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज से लौटते ही ये खिलाड़ी लेगा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास, टीम इंडिया पर बन चुका है बोझ

"