Nicolas Maduro’s Nike Outfit: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है, लेकिन इस बार वजह राजनीति नहीं बल्कि उनका पहनावा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रही एक तस्वीर में मादुरो का Nike Tech Fleece आउटफिट (Nicolas Maduro’s Nike Outfit) लोगों का ध्यान खींच रहा है। तस्वीर सामने आते ही दुनियाभर में उनके लुक, ब्रांड और कीमत को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में निकोलस मादुरो ग्रे कलर की Nike Tech Fleece हुडी और मैचिंग ट्रैक पैंट पहने नजर आ रहे हैं। यह आउटफिट (Nicolas Maduro’s Nike Outfit) आमतौर पर स्पोर्ट्स और कैजुअल फैशन के लिए जाना जाता है, जिसे युवा वर्ग और सेलिब्रिटीज काफी पसंद करते हैं। मादुरो का यह लुक इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि एक राष्ट्राध्यक्ष का इस तरह के प्रीमियम स्पोर्ट्स ब्रांड में दिखना लोगों को चौंका गया।
यह भी पढ़ें: Zomato के CEO दीपिंदर गोयल ने पहनी दिमाग की खास डिवाइस, जानें इसका काम, कीमत और नाम
क्यों है खास?
आपको बता दें, Nike Tech Fleece (Nicolas Maduro’s Nike Outfit) कंपनी की एक प्रीमियम रेंज है, जो हल्के वजन, आरामदायक फैब्रिक और मॉडर्न डिजाइन के लिए जानी जाती है। इसमें इस्तेमाल होने वाला फ्लीस मटीरियल ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देता है। यही वजह है कि यह लाइन दुनियाभर में महंगी और लोकप्रिय मानी जाती है।
कितनी है आउटफिट की कीमत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nike Tech Fleece हुडी की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब $130–$150 (लगभग ₹11,000 से ₹13,000) के बीच होती है। वहीं Nike Tech Fleece ट्रैक पैंट (Nicolas Maduro’s Nike Outfit) की कीमत लगभग $110–$130 (करीब ₹9,000 से ₹11,000) बताई जा रही है। इस तरह पूरा सेट मिलाकर मादुरो की Nike आउटफिट की कीमत ₹22,000 से ₹25,000 तक आंकी जा रही है।
साउंडप्रूफ हेडफोन बना चर्चा का विषय
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में मादुरो (Nicolas Maduro’s Nike Outfit)के कानों पर साउंडप्रूफ या नॉइज़-कैंसिलिंग हेडफोन भी नजर आ रहे हैं। आमतौर पर ऐसे हेडफोन तेज आवाज को कम करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस तरह के हेडफोन की कीमत ₹5,000 से ₹20,000 तक हो सकती है, जो ब्रांड और फीचर्स पर निर्भर करती है।
🇻🇪‼️ 🔥 | MADURO'S CLOTHING BECAME A TREND AFTER HIS CAPTURE
The outfit that Nicolás Maduro was wearing at the time of his capture is worth about 260 dollars in Nike products, and sales increased after his capture. pic.twitter.com/yYRzwH6MFq
— At Midnight (@Midnight_503) January 4, 2026
यह भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड की हत्या कर अमेरिका से भागा 26 साल का अर्जुन शर्मा, भारत में आकर छिपा
