Haris Rauf: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट की जंग हमेशा ने रोमांचक रही है। मगर दोनों देशों के खिलाड़ियों की यह प्रतिद्वंदीदा इनके देश की सरहदों पर पार कर ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच गई है, जहां इस समय लोगों के ऊपर बिग बैश लीग (BBL) का खुमार चढ़ा हुआ है। इस लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट में दिल्ली के युवा खिलाड़ी ने पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) के खिलाफ ऐसा छक्का जड़ा, जिसे देख सभी हैरान हैं। इस शानदार छक्के की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आइये आपको पूरी खबर की विस्तार से जानकारी देते हैं।
दिल्ली के लड़के ने Haris Rauf को दिखाए दिन में तारे

ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग 2023 – 25 में भारतीय मूल के ऑलराउंडर निखिल चौधरी (Nikhil Chaudhary) भी खेल रहे हैं। वे होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा हैं। गुरुवार को उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ शानदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने हारिस रऊफ (Haris Rauf) के खिलाफ एक ऐसा छक्का जड़ा, जिसे देखकर सभी हक्के बक्के रह गए।
रऊफ ने निखिल (Nikhil Chaudhary) के खिलाफ फुल लेंथ पर ऑफ स्टंप के बाहर एक गेंद फेंकी। बड़े से बड़े बल्लेबाज इस गेंद पर चकमा खा जाते हैं। मगर निखिल ने इसे 6 रन के लिए सीमा रेखा के पार पंहुचा दिया। उन्होंने लगभग यॉर्कर लेंथ की इस गेंद को ऑफ साइड की दिखा में पुश करते हुए छक्का जड़ दिया। आप इस लाजवाब शॉट का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
How talented is Nikhil Chaudhary!#BBL13 pic.twitter.com/PHzzTIz1Qz
— KFC Big Bash League (@BBL) December 28, 2023
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी देने का किया फैसला
BBL में धमाल मचा रहे हैं Nikhil Chaudhary

मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ इस मुकाबले में निखिल (Nikhil Chaudhary) ने धमाकेदार पारी खेलते हुए केवल 16 गेंद पर 32 रन जड़ दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले। हालांकि, बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को मेलबर्न स्टार्स से ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार पारी से अपने नाम कर लिया।
आपको बता दें कि निखिल चौधरी का जन्म 4 मई 1996 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2016/17 मैच के दौरान पंजाब के लिए घेरलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्होंने 2019 में आखिरी बार भारत में क्रिकेट खेला था। इसके बाद वे अपने क्रिकेटिंग करियर को आगे बढ़ाने के ऑस्ट्रेलिया चले गए और ब्रिसबेन में रहने लगे।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की B टीम का ऐलान, शुभमन गिल कप्तान, धोनी के 2 भाईयों को भी मौका