नीता अंबानी पीती हैं दुनिया का सबसे महंगा पानी, कीमत सुनकर कानों को नहीं होगा विश्वास

मुंबई: आज मुकेश अंबानी एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन और अमीर शख्स है. देश के सबसे अमीर शख्स होने की वजह से मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार अपने लग्जरीयस लाइफस्टाइल को लेकर खबरों बनी रहती हैं. ऐसे में अगर हम मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की बात करें या फिर इनके बेटे और बहुओं की, ये सभी अपने महंगे शौक और लाइफस्टाइल की वजह से खरबों में बने रहते हैं. ऐसे में चलिए आज इस पोस्ट के जरिए हम नीता अंबानी के महंगे शुक के बारे में बताएंगे. जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

नीता अंबानी पीती हैं दुनिया का सबसे महंगा पानी, कीमत सुनकर कानों को नहीं होगा विश्वास

यह कहना गलत नहीं होगा जिन्हें पास बेशुमार दौलत होगी उन्ही का शानदार लाइफस्टाइल और शौक भी होंगे. नीता अंबानी बड़े ही शानदार लाइफस्टाइल से जीती हैं और कई बार इनकी तुलना बॉलीवुड खूबसूरत एक्ट्रेसों से भी की जाती है.

नीता अंबानी खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को देती हैं मात

इस बात का अंदाजा आप महज इस बात से ही लगा सकते हैं के आज नीता अंबानी जिस कप में चाय पीती हैं उस कप की अकेले की कीमत लगभग 3 लाख रुपए हैं. इसके अलावा आज नीता अंबानी अपनी लाइफस्टाइल को मेनटेन करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती हैं.

नीता अंबानी पीती हैं दुनिया का सबसे महंगा पानी, कीमत सुनकर कानों को नहीं होगा विश्वास

जानकारी के मुताबिक नीता अंबानी जो पानी पीती हैं उसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए है. वैसे तो पानी हर इन्सान की जरूरत होती है. वहीं अगर हम नीता की बात करें तो वह दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती है. जिसकी कीमत जानकार आप भी हैरत में पड़ जायेंगे. फिट एंड फाइन रखने के लिए नीता अंबानी लाखों रुपये खर्च करती है और अगर बात करें नीता द्वारा पिए जाने वाले पानी की तो इसकी 750ml बोतल की कीमत लगभग 40 लाख रूपए है.

नीता अंबानी पीती हैं दुनिया का सबसे महंगा पानी, कीमत सुनकर कानों को नहीं होगा विश्वास

नीता अंबानी जिस पानी को पीती हैं उसे एक्का क्रिस्टालो ट्रिबोटो नाम की कंपनी बनाती है जिसे दुनिया के कुछ फेमस लोग ही इस्तेमाल करते हैं.  जानकारी के लिए बता दें विदेशों में इस 1 बोतल पानी की कीमत लगभग 60 हजार डॉलर होती है.

खुद को फिट एंड फाइन रखने के लिए नीता अंबानी पीती हैं इतना महंगा पानी

आप इस पानी कीमत सुनकर यही सोच रहे होंगे पानी इतना महंगा कैसे हो सकता है. क्योंकि ज्यादातर पानी तो हमें नदियों से या अन्य प्राकृतिक स्रोतों से मुफ्त में भी मिल जाता है, तो हम आपको बता दें इस पानी की बोतलें शुद्ध सोने से बनी होती हैं और इसके अलावा इस पानी की कुछ बोतलें अन्य रत्नों से भी बनाई जाती हैं.

नीता अंबानी पीती हैं दुनिया का सबसे महंगा पानी, कीमत सुनकर कानों को नहीं होगा विश्वास

जानकारी के मुताबिक ऐसा भी बताया जाता है के इस पानी में लगभग 5 ग्राम सोने का अर्थ भी मिलाया जाता है जो हमारी बॉडी की सभी जरूरतों को पूरा करता है. य७ह पानी हमारी बॉडी के लिए काफी फायदेमंद होता है.

नीता के के चाय कप चाय कीमत 3 लाख रुपए हैं, जीती हैं ऐसी लग्जिरियस लाइफ

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के शौक यहीं पर खत्म नहीं होते हैं. वह जो एक कप चाय पीती हैं उनकी उस चाय में भी यही पानी इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा नीता जिस कप में चाय पीती हैं उसकी कीमत भी लगभग 3 लाख रुपए है. उनके इस कप की खासियत यह है कि इस पर सोने की बॉर्डर लगे होते हैं. जिसके एक 50 पीस के सेट की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है.

नीता अंबानी पीती हैं दुनिया का सबसे महंगा पानी, कीमत सुनकर कानों को नहीं होगा विश्वास