नीता अंबानी (Nita Ambani) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी हैं। वह हमेशा रॉयल लाइफस्टाइल और लग्जरी शौक को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। लोग उनकी लाइफ से जुड़ी हर बात और उनकी हर शौक को जानने की कोशिश करते रहते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Nita Ambani की लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ खास और रोचक बात बताएंगे।
जानिए कितनी है Nita Ambani के पानी की कीमत!
देश के सबसे अमीर शख्स रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) के शौक काफी महंगे हैं । फिर चाहें बात हो उनके कपडों की हो या फिर पर्स, चाय के कप की सब कुछ इतना महंगा है कि जितना, एक आम आदमी अपनी पूरी जिंदगी में नहीं कमा पाता। इसके अलावा नीता अंबानी (Nita Ambani) दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं। जिसकी कीमत आप और हम सोच भी नहीं सकते। नीता अंबानी अपनी सेहत के ऊपर रोजाना लाखों रुपए खर्च कर देती हैं।
रिपोर्टस के अनुसार Nita Ambani जिस पानी का सेवन करती हैं वह दुनिया का सबसे महंगा पानी है। अगर आप इस पानी की खासियत के बारे में जानेंगे तो हैरत में पड़ जाएंगे। आपको बता दें कि नीता अंबानी अपने आपको फिट और तरोताजा रखने के लिए जो पानी पीती हैं, उस पानी की 750ml बोतल की कीमत 60 हजार डॉलर बताई जाती है। अगर हम भारतीय रुपये में देखें तो इस बोतल की कीमत 40 लाख रुपए से भी अधिक है।
Nita Ambani के पानी की खासियत?
दरअसल, ये बहुत ही खास किस्म का पानी है। ये कोई सामान्य या फिल्टर वाॅटर नहीं है। बल्कि एक्वा डी क्रिस्टलो ट्रिबुटो ए मोड़िग्लिएनी ब्रांड की बोतल का पानी है। ये बोतल ही दुनिया की सबसे महंगी बोतलों में से है। बता दें कि बोतल सोने की बनी हुई है। इस ब्रांड की सबसे सस्ती बोतल की कीमत 285 डॉलर यानी 21, 355 रुपये है। साल 2010 में बोतल के ब्रांड का नाम गिनीज बुक में सबसे महंगी पानी की बोतल के तौर पर दर्ज हुआ था।
वायरल हुई थी फेक फोटो
कुछ वक्त पहले एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें, Nita Ambani सबसे महंगी बोतल से पानी पीते हुए दिख रही थी। तस्वीर के बारे में कहा जा रहा था कि नीता अंबानी जो पानी पीती हैं, वह दुनिया का सबसे महंगा पानी है। उनके एक घूंट की कीमत लाखों में है। इस पानी की 750 मिली की एक बोतल की कीमत करीब 60,000 डॉलर है यानी रुपये में बोतल की कीमत 44 लाख रुपए से भी ज्यादा है। हालांकि फैक्ट के मुताबिक नीता अंबानी की ये फोटो फेक निकली। बता दें कि वह जिस बोलत से पानी पी रही थी। वह एक सामान्य बोतल थी।
पानी में मिली है सोने की राख
सिर्फ बोतल ही नहीं बल्कि पानी मे भी खास बात है। बोतल में जो पानी भरा है वह फ्रांस का है। इस पानी में भी सोना मिला होता है। कहा जाता है कि इस पानी में 5 ग्राम सोने की राख मिली होती है। इसलिए इसकी कीमत इतनी ज्यादा है। दावा है कि सोने की राख शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है। Nita Ambani अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए ये पानी पीती हैं।