Video: विराट के लिए फिर से काल बने नितिन मेनन, नाथन एलिस की बॉल पर दिया आउट करार, वायरल हुआ वीडियो
VIDEO: विराट के लिए फिर से काल बने नितिन मेनन, नाथन एलिस की बॉल पर दिया आउट करार, वायरल हुआ वीडियो

Virat Kohli: विशाखापट्टनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे श्रंखला का दूसरा मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहला वनडे पांच विकेट से जीता था। जिसके बाद वह दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरी थी, लेकिन यहाँ तो खेल उल्टा पद गया है। भारतीय टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई हैं और धड़ा-धड़ विकेटों का पतन भी हो रहा है। ऊपरी क्रम के सभी पांचों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) भी आउट हो चुके हैं।

नाथन की गेंद पर कोहली हुए बीट

Video: विराट के लिए फिर से काल बने नितिन मेनन, नाथन एलिस की बॉल पर दिया आउट करार, वायरल हुआ वीडियो
Video: विराट के लिए फिर से काल बने नितिन मेनन, नाथन एलिस की बॉल पर दिया आउट करार, वायरल हुआ वीडियो

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के शुरू के 5 विकेट गिर जाने के बाद फैंस की उम्मीदें केवल विराट कोहली पर टिकी हुई थीं। हालाँकि, कोहली ने भी लंबे समय तक फैंस की इस उम्मीद को जिंदा भी रखा था। लेकिन, नाथन एलिस की एक बॉल पर वे बुरी तरह से चकमा खा गए थे। दरअसल 16वें ओवर में टीम इंडिया को विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में छठा झटका लगा था।

विराट कोहली अपनी इस पारी में 35 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए थे। अपनी इस पारी में विराट कोहली ने चार चौके लगाए। टीम इंडिया इस विकेट के बाद ओर भी परेशानियों में नजर आ रही है। भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है। विराट कोहली को नाथन एलिस ने एल्बीडब्ल्यू आउट कर ऑस्ट्रेलिया के लिए छठी सफलता दिलवाई है।

अब गेंदबाजों पर टिकी है आस

Video: विराट के लिए फिर से काल बने नितिन मेनन, नाथन एलिस की बॉल पर दिया आउट करार, वायरल हुआ वीडियो
Video: विराट के लिए फिर से काल बने नितिन मेनन, नाथन एलिस की बॉल पर दिया आउट करार, वायरल हुआ वीडियो

गौरतलब है कि भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने तो इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं किया है, लेकिन अभी भी गेंदबाजों को लेकर फैंस उम्मीदें लगाकर बैठे हैं। हाल ही में ही टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल ने गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी में कमाल दिखाया था। वहीं अब भी वे क्रीज पर टीके हुए हैं। तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को यदि विकेट मिल सकते हैं तो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को भी इस पिच पर विकेट मिलने की उम्मीदें फैंस ने इस वक्त लगा रखी होंगी। क्योंकि, भारत को इस मैच अब कोई जीत दिला सकता है तो बस गेंदबाज ही हैं।

ये देखिए वीडियो:-

इसे भी पढ़ें:- “शेट्टी का दामाद 2 दिन में बर्बाद”, दूसरे ODI में सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे केएल राहुल, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, 36 साल के इस क्रिकेटर पर सभी टीमों की है पैनी नज़र