Nitish Rana: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) भारतीय सरजमीं पर जोरों शोरों से जारी है। मगर इसके साथ ही भारत में घरेलू क्रिकेट भी अपने चरम पर है। इस समय सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का प्रीक्वाटर फाइनल स्टेज खेला जा रहा है, जहां टीमें अगले चरण में जाने के लिए जद्दोजहत कर रही हैं।
इसी बीच पहले प्रीक्वाटर फाइनल मैच मंगलवार को गुजरात और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया, जिसे उत्तर प्रदेश ने 6 विकेट से अपने नाम किया। यूपी की इस शानदार जीत में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने आईपीएल 2023 के बाद सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 में भी अपनी शानदार form जारी रखी है।
नितीश राणा ने बल्ले से मचाया कोहराम
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने वाले नीतीश राणा (Nitish Rana) सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 में उत्तर प्रदेश के लिए बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज खेल रहे हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। मंगलवार को गुजरात के खिलाफ मोहाली में खेले गए मुकाबले में उन्होंने केवल 49 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 71* रन ठोक दिए।
वहीं, टूर्नामेंट में खेले अब तक 6 मुकाबलों में उन्होंने 186 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना योगदान दिया। नीतीश ने 4 विकेट अपने नाम किए। इससे पहले नार्थ जोन के लिए खेलते हुए उन्होंने देवधर ट्रॉफी में भी अच्छा खेल दिखाया था।
यह भी पढ़ें: VIDEO : श्रेयस अय्यर को लगी शॉर्ट बॉल की बीमारी, दोहराई अपनी पुरानी गलती, तो कैफ ने भी पीटा माथा
कुछ ऐसा रहा गुजरात बनाम यूपी मैच का हाल
मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। यूपी के लिए टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार और मोहसिन खान ने जबरदस्त गेंदबाजी की। भुवी को 3 और मोहसिन ने 2 विकेट झटके। अच्छी गेंदबाजी के चले यूपी ने गुजरात को 20 ओवरों में 127/8 के स्कोर पर रोक दिया।
इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और चौथा ओवर आते आते कप्तान करनस हरम और अभिषेक गोस्वामी के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मगर नीतीश राणा (Nitish Rana) ने क्रीज पर जमकर तेजी से रन बनाए और विकेट भी बचाकर रख। उन्होंने पहले समीर रिज़वी (30) के साथ अच्छी साझेदारी की और फिर ध्रुव जुरेल (13) के साथ मिलकर जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें: VIDEO: LBW होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, तो पत्नी रितिका-भाभी रिवाबा खुशी से झूमी, उछल-कूद कर मनाया जश्न