&Quot;तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं&Quot; गुजरात से मिली जीत पर खुशी से भावुक हुए Nitish Rana, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय
"तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं" गुजरात से मिली जीत पर खुशी से भावुक हुए Nitish rana, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

Nitish rana:श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी नितीश राणा करते नजर आ रहे हैं और पिछले दो मुकाबलों में उन्होंने शानदार कप्तानी करते हुए कोलकाता को जीत दिलाई है। पिछले मुकाबले में जहां नितीश राणा की अगुवाई में कोलकाता ने आरसीबी को एकतरफा मुकाबले में मात दी थी वहीं रविवार को हुए मुकाबले में नीतीश राणा ने शानदार कप्तानी दिखाते हुए गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से मात दे दी। आइए आपको बताते हैं गुजरात के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद कैसे नितीश राणा ने अपने साथी खिलाड़ियों की तारीफ की और अपनी टीम को सर्वश्रेष्ठ बताया।

नितीश राणा ने जमकर कि अपने खिलाड़ियों की तारीफ

&Quot;तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं&Quot; गुजरात से मिली जीत पर खुशी से भावुक हुए Nitish Rana, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय
“तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं” गुजरात से मिली जीत पर खुशी से भावुक हुए Nitish Rana, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 विकेट की रोमांचक जीत मिलने के बाद नीतीश राणा बहुत ज्यादा खुश नजर आए। इस मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी के ऊपर भी बात की और यह बताया कि उनकी गेंदबाजी पहली पारी के 18वे ओवर तक शानदार रही थी और साथ में उन्होंने अपने युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की जिन्होंने आखिरी ओवर में 29 रन को बेहद आसानी से बना दिया और नितीश राणा अपनी टीम के अभी तक के प्रदर्शन से बहुत खुश नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं अपनी टीम को मिली इस जीत के बाद नीतीश राणा ने क्या कहा।

रोहित या धोनी? कौन हैं आईपीएल इतिहास का सबसे बेस्ट कप्तान? बीच मैच में दर्शकों ने वोटिंग के जरिए सुनाया अपना फैसला

गुजरात से मिली जीत पर नितीश राणा ने दिया बयान

&Quot;तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं&Quot; गुजरात से मिली जीत पर खुशी से भावुक हुए Nitish Rana, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय
“तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं” गुजरात से मिली जीत पर खुशी से भावुक हुए Nitish Rana, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

नीतीश राणा ने कहा गुजरात के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद कहा कि,

“हमें विश्वास था क्योंकि रिंकू ने पिछले साल कुछ ऐसा ही किया था, हालांकि हम जीत नहीं पाए। दूसरे छक्के के बाद हम ज्यादा विश्वास करने लगे क्योंकि यश दयाल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। आप इस तरह सौ में से एक मैच जीत जाते हैं। हम 18 ओवर तक अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन अंत तक अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए। बल्लेबाजी विभाग में वही जहां हमने राशिद और जीटी को खेल में वापस आने दिया।

यह परिणाम, हालांकि, केवल रिंकू और उसकी प्रतिभा के कारण है। लोगों ने मुझसे पूछा कि रिंकू बड़ा रोल क्यों नहीं करते। अगर यह उनका सेकेंडरी रोल है तो सोचिए कि प्राइमरी रोल में वह क्या कर सकते हैं। रिंकू की पारी का वर्णन करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।”

इसे भी पढ़ें:- CSK की जीत के बाद इस शख्स ने छुए एमएस धोनी के पैर, तो कुछ ऐसा कर माही ने जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल

"