Team India : इन दिनों भारतीय टीम बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की महत्वपूर्ण शृंखला खेल रही है। इस शृंखला का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था,जिसमे भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़। अब भारतीय टीम 2 फरवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वापसी के इरादे से उतरेगी। इस बीच भारतीय टीम के एक पूर्व क्रिकेटर पर चेक बाउंस होने का आरोप लगा है,जिसके लिउए भारतीय क्रिकेटर पर गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया गया है।
Team India का पूर्व खिलाड़ी हुआ गिरफ्तार
जैसा की हमने आपको बताया की टीम इंडिया (Team India) के एक पूर्व खिलाड़ी पर चेक बाउंस होने के मामले में गैरजमानती वारंट जारी हुआ है। भारतीय टीम के उस पूर्व क्रिकेटर का नाम प्रशांत वैद्य (Prashant Vaidya) है,जिन्होंने 90 के दशक के मध्य भारतीय टीम के लिया डेब्यू किया था। बजाज नगर थाने के सीनियर इन्स्पेक्टर विट्ठल सिंह राजपूत के अनुसार प्रशांत वैद्य ने एक स्थानीय कारोबारी से स्टील लिया था,जिसके बाद उसको दिया गया चेक बाउंस हो गया। उसके बाद प्रशांत वैद्य ने से उस व्यापारी ने नया पेमेंट करने को कहा लेकिन प्रशांत ने ऐसा करने से मन कर दिया। जिसके कारण उस व्यापारी ने न्यायालय का सहारा लिया।
टीम इंडिया के लिए खेल चुके है इतने मैच
चेक बाउंस मामले के बाद चर्चा का केंद्र बने टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर प्रशांत वैद्य (Prashant Vaidya) भारतीय टीम के लिए 1995 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना डेब्यू किया था। उन्होंने इस दौरान भारतीय टीम के लिए उन्होंने 4 एकदिवसीय मुकाबले खेले। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 विकेट हासिल किया,41 रन देकर 2 विकेट हासिल करना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। वर्तमान समय में वह विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में क्रिकेट विकास समिति के मुख्य है। वहीं इनका जुड़ाव मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ भी है,यह मुंबई इंडियंस जूनियर कैंप में टैलेंट स्काउट के रूप में काम करते है।