Not-1-2-But-11-Players-Are-Out-Of-Ipl-2025-Names-Of-Players-Who-Took-Crores-In-List

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) इस वक्त अपने रोमांचक मोड़ पर नजर आ रहा है जिसमें एक से बढ़कर एक मैच के दौरान खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हालांकि इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि इस बार फ्रेंचाइजी ने अपने चोटिल खिलाड़ियों के कारण काफी ज्यादा मुश्किल झेली है.

वहीं कुछ खिलाड़ी तो ऐसी रहे जिन्होंने टूर्नामेंट से महज कुछ दिन पहले ही अपना नाम वापस लेकर फ्रेंचाइजी को जोरदार झटका दिया. हालांकि जैसे तैसे फ्रेंचाइजी ने अन्य खिलाड़ी को शामिल करके अपनी टीम को मजबूती देने का काम किया है, लेकिन इस बार चोटिल खिलाड़ियों की संख्या काफी ज्यादा है.

IPL 2025 से बाहर हुए 11 खिलाड़ी

Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से इस वक्त एक या दो नहीं बल्कि कुल 11 खिलाड़ी बाहर हुए हैं और इसमें सभी फ्रेंचाइजिंया शामिल है, जहां मुंबई इंडियंस की तरफ से अल्लाह गजनफर और लिजार्ड विलियम्स अपनी चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए हैं, जहां अल्लाह गजनफर की जगह मुजीब उर रहमान और लिजार्ड विलियम्स की जगह टीम ने कोरविन बॉस को रिप्लेसमेंट के रूप में मौका दिया है. वही इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स को हैरी ब्रुक ने जोरदार झटका दिया जिन्होंने अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया.

बाहर हुए खिलाड़ियों की वजह से चमके अनसोल्ड खिलाड़ी

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी उमरान मलिक बैक इंजरी के कारण बाहर हुए जिनकी जगह पर चेतन सकारिया को टीम में लाया गया. इसके अलावा अपने फ्रैक्चर के कारण लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी मयंक यादव इस सीजन खेलने से चूक जाएंगे. कुछ ऐसा ही हाल मोहसिन खान का है जिनकी जगह पर लखनऊ सुपरजाइंट्स ने शार्दुल ठाकुर को शामिल कर दिया है.

वही सनराइजर्स हैदराबाद के ब्राइडन कार्से अपनी पैर की उंगली के इंजरी के कारण बाहर हुए हैं जिनके जगह पर वियान मोल्डर आए हैं. ठीक इसी तरह ऋतुराज गायकवाड़ की जगह आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग ने, एडम जंपा की जगह स्मरण रविचंद्रन को सनराइजर्स हैदराबाद नज शामिल किया है.

लिस्ट में शामिल है करोड़ों रुपए लेने वाले खिलाड़ी का नाम

Ipl 2025

फ्रेंचाइजी को झटका तो तब लगता है जब करोड़ों रुपए में खरीदे गए खिलाड़ी द्वारा अपना नाम वापस लेकर टीम को ठेका दिखा दिया जाता है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने 6.25 करोड रुपए लेकर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में हिस्सा लेने से साफ मना कर दिया. पिछले साल भी उन्होंने ऐसा ही किया था जहां इस बार उनके इस हरकत को देखते हुए बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी के ऊपर 2 साल का बैन लगा दिया है.

Read Also: युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने धनश्री को मारा ताना? कहा- ‘हर लड़की गोल्ड डिगर नहीं होती.