Abhishek Sharma : आईपीएल 2024 के 8वें मैच में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने थी। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बना दिया। मुंबई इंडियंस की टीम पहाड़ जैसे इस लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 31 रन से मैच गवां दिया। मैच के बाद 23 गेंदों में 63 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया लेकिन भी फैंस का यह मानना है की इस अवॉर्ड का हकदार टीम का दूसरा खिलाड़ी था, आगे हम उस खिलाड़ी के बारें में बताने वाले है।
Abishek Sharma नहीं इस खिलाड़ी को मिलना था अवॉर्ड

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैट कमिन्स की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ट्रेविस हेड के 62 रन,अभिषेक शर्मा के 63 रन और हेनरिक क्लासेन के 80 रन तथा एडेन मार्करम के 42 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 277 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम तिलक वर्मा 64 रन समेत अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी पारियों के बावजूद केवल 246 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 31 रनों से हार गई। मैच समाप्त होने के बाद 23 गेंदों में 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला लेकिन फैंस का ऐसा मानना है की इस पुरस्कार को विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को दिया जाना चाहिए था।
मैच जिताने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
सनराइजर्स हैदराबाद तथा मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद की ओर से खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को मुंबई के विरुद्ध 31 रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन इस मैच के टॉप स्कोरर बल्लेबाज के साथ ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमा लिया है,फैंस के अनुसार अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की जगह इन्हें ही प्लेयर पफ द मैच का अवॉर्ड दिया जाना चाहिए था।
मौजूदा समय में 2 मैचों में वह 143 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध खेले गए मैच में भी उन्होंने 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी लेकिन रोमांचक मुकाबले में वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।
यह भी पढ़ें ; रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या से लिया अपनी बेइज्जती का बदला, SRH के खिलाफ ऐसे दिखाई उनकी सही औकात! VIDEO वायरल