Team India: भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट से खुद को ड्रॉप कर लिया था। इसके बाद से उनके भविष्य को लेकर सवाल है। भारतीय टीम को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसे लेकर अपडेट सामने आ रहा है। आपको बता दें, इंग्लैंड दौरे को लेकर संशय है कि टीम का कप्तान कौन होगा? हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह रोहित शर्मा की जगह ले सकते है। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह की जगह धाकड़ खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बन सकता है।
इंग्लैंड सीरीज में ये खिलाड़ी बन सकता है Team India का कप्तान
टेस्ट में कप्तानी हासिल करने की रेस में सबसे आगे जसप्रीत बुमराह का नाम चल रहा है। बुमराह ने पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया को यादगार जीत भी दिलाई थी। बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ बुमराह की कप्तानी में भी दमखम नजर आया है। वहीं, केएल राहुल के नाम को लेकर भी चर्चा चल रही है। राहुल इससे पहले कुछ मैचों में टीम (Team India) की बागडोर संभाल चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम को इंग्लैंड टी-20-ODI सीरीज में मिला झटका, 4 बड़े खिलाड़ी बाहर, नहीं खेलेंगे एक भी मैच
पहले भी निभा चुके है कप्तानी की जिम्मेदारी
आपको बता दें, टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पहले भी भारतीय टीम की कमान संभाल चुके है। उन्होंने पहली बार टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका में की थी। इसके अलावा जिम्बाब्वे दौरे और बांग्लादेश में भी वह भारत की कमान संभाल चुके हैं। एशिया कप 2022 के आखिरी मुकाबले में भी राहुल टीम इंडिया के कप्तान थे।
खेल चुके है 58 मैच
टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाज केएल अपने टेस्ट करियर में अब तक 58 मैच खेल चुके हैं। आपको बता दें, केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 26 दिसंबर, 2014 को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ की थी। आपको बता दें, राहुल ने अपने टेस्ट करियर में 8 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब तक 2,981 रन बनाए हैं।