Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा को सौंपी गई है। तो वही युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। इन सब के बीच एक भारतीय गेंदबाज इन दिनों अपने प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में छाया हुआ है। ऐसे में फैंस का माना है कि ये गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा सकता है। तो आइए जानते है कौन है ये गेंदबाज
बल्लेबाजों के लिए नाइटमेयर बनेगा ये खिलाड़ी
19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें, इस टीम में बीसीसीआई ने टीम (Team India) में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका दिया है। शमी लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उनका चयन किया गया हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस मेगा इवेंट में 34 वर्षीय ये गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले 7 खिलाड़ी शामिल
घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन
34 वर्षीय तेज गेंदबाज अब टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टीम में वापसी करने से पहले शमी ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। आपको बता दें, उन्होंने बंगाल टीम से घरेलू क्रिकेट खेला था, इस दौरान उन्होंने रणजी ट्रॉफी के अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपना दम दिखाया था। साथ ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में गेंद के अलावा बल्ले से भी दमदार प्रदर्शन कर खुद की फिटनेस को साबित कर दिखाया था।
कुछ ऐसे है आंकड़े
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज शमी ने 2019 वर्ल्ड कप में सबसे तेज 30 विकेट पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला था। उन्होंने महज 10 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। मोहम्मद शमी ने सबसे कम गेंदों में भारतीय टीम के लिए 200 विकेट हासिल किए। शमी ने 200 विकेट झटकने के लिए रविचंद्रन अश्विन से भी कम गेंदें फेंकीं।
यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी से दुश्मनी निभा रहे हैं रोहित शर्मा, टीम इंडिया में नहीं छोड़ी एक पैसे की इज़्ज़त