CSK: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए निम्बित कर दिया गया था। जिसके बाद इस सीजन को 17 मई से फिर से शुरू किया जा रहा है। इस सब के बीच आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक सीएसके को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आपको बता दें, ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते पहले ही इस सीजन से बाहर हो गए हैं। जिनके बाद एम एस धोनी को सीएसके (CSK) की कप्तानी सौंपी गई थी। अब खबरें आ रही है कि धोनी जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में चेन्नई की कमान किस खिलाड़ी के हाथों होगी आइए जानते हैं…..
गायकवाड़ आउट, धोनी रिटायर…..

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ सम्भाल रहे थे। उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इन सब के बीच ऋतुराज बीच सीजन ही चोटिल होकर बाहर हो गए। जिसके बाद टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी को सीएसके (CSK) की कमान सौंपी है। धोनी की कप्तानी में भी सीएसके का हाल बेहद खराब रहा। और टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है। इन सब के बीच धोनी के संन्यास की खबरें सामने आने लगी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि धोनी जल्द ही आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं। और युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ की IPL 2025 लगी लॉटरी, बतौर रिप्लेसमेंट इस टीम में हुए शामिल!
इस खिलाड़ी के कंधे पर होगी CSK की जिम्मेदारी
अगर धोनी बीच सीजन संन्यास का फैसला लेते हैं। तो ऐसे में सीएसके (CSK) की कमान स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के हाथों हो सकती है। आपको बता दें, जड्डू लंबे समय से सीएसके का हिस्सा हैं। वह इस टीम का बेहद ही अहम खिलाड़ी है। उन्होंने सीएसके के लिए कई मैच विनर पारियां खेली है। ऐसे में मैनेजमेंट धोनी के बाद जडेजा को चेन्नई की जिम्मेदारी सौंप सकता है।
पहले भी निभा चुके है कप्तानी की जिम्मेदारी
आपको बता दें, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं। साल 2022 के आईपीएल सीजन में, एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद जडेजा को सीएसके की कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि, खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें कुछ समय के बाद ही, कप्तानी से हटा दिया गया और एमएस धोनी को फिर से सीएसके की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। धोनी के बाद जड्डू सीएसके के सबसे सीनियर खिलाड़ी है। ऐसे में ऋतुराज और धोनी की गैरमौजूदगी में रवींद्र जडेजा सीएसके का कमान संभाल सकते है।
यह भी पढ़ें: 43 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा! दिग्गज खिलाड़ी के फैसले से सदमे में आए फैंस