Gautam Gambhir: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी। उन्होंने लीग स्टेज में खेले 14 में से 9 मैच जीते और अंक तालिका में टॉप पर रही। इसके बाद पर्पल जर्सी वाली टीम ने पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर किया। कोलकाता नाइट राइडर्स की इस सफलता के पीछे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का हाथ बताया जा रहा है , लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद काफी इस बात से सहमत नहीं है।
मोहम्मद कैफ ने इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट
43 साल के मोहम्मद कैफ ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के अच्छे प्रदर्शन के बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नहीं, बल्कि उनके कप्तान श्रेयस अय्यर का हाथ है। उन्होंने कहा,
“हम अक्सर गौतम गंभीर के बारे में बात करते हैं, लेकिन गंभीर तो खिलाड़ियों के साथ मैदान में नहीं उतर सकते। श्रेयस अय्यर खिलाड़ियों के साथ रहे हैं। इससे उन्हें एक व्यक्ति और खिलाड़ी के रूप में विकसित होने में मदद मिलेगी।”
यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने इंग्लैंड में लहराया परचम, मास्टर ब्लास्टर ने खुद ट्वीट करके साझा की जानकारी
अच्छी फॉर्म में चल रहे है श्रेयस अय्यर
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। कप्तानी के साथ – साथ वे बतौर बल्लेबाज भी अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं। श्रेयस ने इस सीजन खेले 13 मैचों में 38.33 की औसत और 146.19 के स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। साथ ही अय्यर ने आईपीएल 2024 में कुल 33 चौके और 14 छक्के भी जड़े हैं। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम (Team India) में जगह नहीं मिल सकी।
इतिहास रचेगी केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) जिस अंदाज में खेल रही है, लग रहा है कि वो ख़िताब जीत ही दम लेंगे। लीग स्टेज में उन्हें 14 में से केवल 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, क्वालीफायर 1 में भी उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से पटखनी दी थी। अब केकेआर का सामना एक बार फिर फाइनल में हैदराबाद से ही है।
गौरतलब है कि कोलकाता इससे पहले 2012 और 2014 में भी आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी है। इस दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के कप्तान थे।
यह भी पढ़ें : RCB फैंस ने की दीपक चाहर की बहन के साथ बदतमीजी! सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया अपना खौफनाक अनुभव