Not-Gill-And-Jaiswal-These-Two-Players-Can-Open-For-Team-India-In-Bangladesh-Series

Team India : मौजूदा समय में भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान फैंस के बीच अभी से टी20 शृंखला को लेकर बड़ी तेजी से बातचीत हो रही है। प्रशंसकों के मुताबिक इस शृंखला में टीम धाकड़ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल बाहर रह सकते है। वहीं इनकी जगह टीम के अन्य स्टार खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) की पारी शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते है।

गिल-जायसवाल होंगे Team India से बाहर

Team India
Team India

भारत तथा बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 शृंखला भी खेली जानी है। इस दौरान धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को लेकर यह कहा जा रहा है की ये खिलाड़ी टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के दल से बाहर रह सकते है। दरअसल टीम इंडिया 16 अक्टूबर से न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध 3 मुकाबलों की टेस्ट शृंखला खेलेगी। इस वजह से दोनों खिलाड़ियों को टी20 शृंखला में भारतीय टीम के चयनकर्ता आराम दे सकते है।

यह भी पढ़ें : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जीतने के लिए भारत के खिलाफ कंगारूओं ने रची साजिश, पाकिस्तानी दिग्गज ने किया खुलासा

ये खिलाड़ी करेंगे भारतीय टीम के लिए ओपनिंग

Team India
Team India

6 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में यशस्वी गिल और शुभमन गिल (Shubman Gill) जैसे बल्लेबाजों को आराम दिए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसे में धाकड़ खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। ऋतुराज को जिम्बॉब्वे दौरे के बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भारतीय टीम (Team India) में जगह नहीं दी गई थी।जबकि दूसरी ओर ईशान किशन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर है।

बांग्लादेश खिलाफ खेली जाने वाली आगामी श्रृंखला में उनके वापसी की उम्मीद की जा रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इससे पहले कई मौकों पर टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर चुके है। इन दोनों की जोड़ी ने 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की सीरीज में भारतीय पारी की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें : रोहित और गंभीर से परेशान होकर इस खूंखार खिलाड़ी ने लिया सन्यांस का फैसला, घातक गेंदबाजी से उड़ा देता था विपक्षियों के होश

"