एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान बीते सोमवार 21 अगस्त 2023 को कर दिया गया था। इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया के तमाम सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को लेकर भी बताया कि वह काफी स्पेशल होने वाले हैं। वहीं एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए चुनी गई टीम इंडिया में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव का नाम देखकर फैंस काफी हैरान रहे। मगर हो सकता है कि उन दोनों के अलावा एक ओर खिलाड़ी ऐसा भी होगा जो भारत की इस टूर्नामेंट में लुटिया डुबोने वाला है।
यह खिलाड़ी करेगा खेल खराब

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ अपनी टी20 सीरीज का अंत किया है। सीरीज को भारत ने 2-0 से जीत लिया। सीरीज का नेतृत्व लगभग 1 साल बाद टीम में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने किया। वहीं उनके साथ-साथ प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने भी चोट के बाद तकरीबन 1 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी। लेकिन अब उनको एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भी भारतीय टीम में चुन लिया गया है।
जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ टीम इंडिया में वापसी कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीरीज में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। हालांकि उन्हें दो मैचों में केवल 4 ही विकेट मिले। इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट भी लगभग 8 की रही। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) जैसे बड़े टूर्नामेंट में चुने जाने पर सवाल खड़े हो सकते हैं। संभावना यह भी जताई जा रही है कि उनको वर्ल्ड कप में भी चुना जा सकता है, लेकिन इसके पीछे के कारण को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर अलग तरीके की बातें होती रहती है।
इस कारण मिल रहा है मौका

गौरतलब है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसिद्ध कृष्णा के आलोचकों का यह भी कहना है कि राहुल द्रविड़ के कारण उन्हें टीम में जगह मिल रही है। खराब फार्म होने के बावजूद भी टीम इंडिया में मौका मिलना यह कोई संयोग नहीं हो सकता। कुछ लोगों का कहना है कि राहुल द्रविड़ भी कर्नाटक से बिलॉन्ग करते हैं और प्रसिद्ध कृष्णा भी वहीं से ही आते हैं, जिसके कारण ही उनको अक्सर बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा बना लिया जाता है। बता दें कि राहुल द्रविड़ इस समय टीम इंडिया के प्रमुख कोच हैं और एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) तथा वर्ल्ड कप 2023 में भी भारतीय टीम उन्हें की कोचिंग में टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी।
इसे भी पढ़ें:-
युवराज सिंह बने दूसरी बार पिता, पत्नी हेजल ने दिया बेटी को जन्म, रखा ये शानदार नाम