Yuvraj Singh
Yuvraj Singh became a father for the second time, wife Hazel gave birth to a daughter, named her

Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच (Hazel Keech) की जोड़ी तथा उनका प्यार अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। यह सुपर स्टार कपल ना केवल अपनी लव स्टोरी, बल्कि उसके अलावा अपने बेटे की वजह से भी मीडिया की खबरों में बने रहते हैं। मगर आज वह जिस कारण से सुर्खियों में आए हैं वो वास्तव में खुशखबरी है। दरअसल, ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हेजल कीच फिर से एक बार माता-पिता बने हैं। इस स्टार कपल ने हाल ही में अपने तमाम फैंस के साथ यह खुशी शेयर भी की है और बताया कि उन्हें बेटी हुई है। इसके साथ ही युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी बेटी की तस्वीर भी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है।

युवराज सिंह के घर आई नन्ही परी

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

अभिनेत्री हेजल कीच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बीते शुक्रवार यानी 25 अगस्त 2023 को अपने दूसरे बच्चे के जन्म की खुशखबरी सभी फैंस के साथ साझा की है। तस्वीर को इंस्टाग्राम और अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए क्रिकेटर ने लिखा, “हमारी रातों की नींद उड़ चुकी हैं, क्योंकि हम अपनी इस छोटी सी राजकुमारी का स्वागत कर रहे हैं। इसके साथ ही हमारा परिवार भी पूरा हो चुका है।”

जैसे ही प्रसिद्ध कपल ने यह खुशखबरी साझा की वैसे ही दोनों के तमाम फैंस तथा कई मशहूर हस्तियों ने पोस्ट पर कमेंट कर के हेजल और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को बधाई दी। पोस्ट पर ऋचा चड्ढा, सानिया मिर्जा, तनीषा मुखर्जी, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, किम शर्मा जैसे कई बड़े सितारों ने कमेंट किया है। वर्ष 2022 में कपल के घर एक बेटे का जन्म हुआ था। युवराज तथा हेजल वर्ष 2016 में परिवार तथा दोस्तों के बीच शादी के बंधन में बंधे थे। वे हमेशा ही इंस्टाग्राम पर मनमोहक पारिवारिक तस्वीरें और साथ में वीडियो साझा करते हैं।

परी का रखा ये नाम

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

आपको बताते चलें कि इस विश्व विख्यात कपल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दोनों बच्चों के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है। हेजल और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जहां दूसरी बार एक बेटी के माता-पिता बने हैं। इस दौरान उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए अपनी बेटी का नाम भी पूरी दुनिया को बताया है। युवराज और हेजल ने अपनी नन्ही सी राजकुमारी का नाम ‘ऑरा’ (Aura) रखा है। हेजल के वर्कफ्रंट के बारे में बताएं तो, अभिनेत्री ने सलमान खान तथा करीना कपूर खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में अहम भूमिका निभाई थी। वह वर्ष 2013 में एक चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में भी नजर आई थीं।

 

इसे भी पढ़ें:-

पाकिस्तान का उन्मुक्त चंद बना ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप से ठीक पहले देश को धोखा देकर अमेरिका टीम में हुआ शामिल

पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार हुआ ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को अकेले दम पर जिताएगा एशिया कप 2023 की ट्रॉफी