Team India : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच का इंतजार क्रिकेट का हर एक फैंस बेसब्री से कर रहा है। इस समय पाकिस्तान श्रीलंका में ही अफगानिस्तान के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेलकर अपनी एशिया कप 2023 की तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। जबकि दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) भी बेंगलुरू में अपने एशिया कप 2023 के तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। टीम इंडिया और पाकिस्तान के इस मैच का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। टीम इंडिया के हर एक फैंस को यही उम्मीद है यह मैच टीम इंडिया ही जीते। आज हम आपको टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी के बारें में बताने जा रहे है,जो अकेले दम पर पाकिस्तान को हराने क्षमता रखता है।
पाकिस्तान को अकेले हराएगा यह खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान का जब भी मैच होता है,दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के साथ-साथ दोनों देशों के क्रिकेटरों के अंदर भी अत्यधिक उत्साह देखने को मिलता है। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में 2 सितंबर को होने वाले इस मुकाबलें में टीम इंडिया के पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो यह मुकाबला अपने दम पर अकेले ही जीता सकता है। हम जिस खिलाड़ी के बारें में बात कर रहे है, वह और कोई नही बल्कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) है। रविंद्र जडेजा उन खिलाड़ियों में से है जो अकेले मैच पलटने की क्षमता रखते है। रविंद्र जडेजा गेंद,बल्ले और फील्डिंग हर एक क्षेत्र में विशेष योगदान देते है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकते है।
रविंद्र जडेजा का ओडीआई क्रिकेट करियर

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का ओडीआई करियर बहुत शानदार रहा है। रविंद्र जडेजा ने 177 एकदिवसीय मुकाबलों की 121 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2560 रन बनाए है। इस दौरान उनकी औसत 32.82 की रही है,रविंद्र जडेजा का ओडीआई में स्ट्राइक रेट 84.82 की है। रविंद्र जडेजा ने ओडीआई में टीम इंडिया (Team India) के लिए कई मैच विनिंग पारी खेली है। उन्होंने ओडीआई प्रारूप में 13 अर्धशतक लगाए है। ओडीआई में उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 187 चौके और 50 छक्के लगाए है,एक पारी में 87 रन रविंद्र जडेजा का बेस्ट स्कोर है
अगर हम रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की ओडीआई में गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 171 मैचों की 171 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 194 विकेट हासिल किए है। इस दौरान उन्होंने 7 बार एक पारी में 4 विकेट लिए है और 1 बार 5 विकेट हासिल किया है,रविंद्र जडेजा का गेंदबाजी में 36 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है। रविंद्र जडेजा ने ओडीआई में फील्डिंग के दौरान 66 कैच भी लपके है। यही रविंद्र जडेजा 2 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को अकेले दम पर टीम इंडिया को जीता सकते है।
यह भी पढ़े,,एशिया कप 2023 से पहले बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन ही बन गया कोच! अब कैसे जीतेगा भारत