Not-Ipl-Now-Devdutt-Padikkal-Will-Make-A-Splash-In-This-League-Became-The-Player-With-The-Highest-Bid

Devdutt Padikkal: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल Devdutt Padikkal  ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान खींचा है। अब वे एक घरेलू टी20 लीग में धमाल मचाने को तैयार हैं। आपको बता दें, इस घरेलू टूर्नामेंट की नीलामी में पडिक्कल पर जमकर पैसों की बारिश हुई, और वे इस सीजन के सबसे महंगी बोली वाले खिलाड़ी बन गए। आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से…..

इस लीग में धमाल मचाएंगे Devdutt Padikkal

Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal

टीम इंडिया के युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) अब इंडियन प्रीमियर लीग के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) द्वारा आयोजित महाराजा ट्रॉफी टी20 लीग में धमाल मचाने को तैयार हैं। आपको बता दें, हुबली टाइगर्स ने उनपर सबसे ज्यादा बोली लगाकर खरीदा है।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए विकेटकीपर की रेस में भिड़े दो धुरंधर, किसका कटेगा टिकट?

बने सबसे बड़ी बोली वाले प्लेयर

आपको बता दें, आईपीएल 2025 में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे, हालांकि चोट के कारण वह शुरुआती कुछ मैच खेलने के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। आईपीएल 2025 में आरसीबी ने उन्हें 3.20 करोड़ के खरीदा था।

वहीं अब महाराजा ट्रॉफी टी20 लीग के लिए हुबली टाइगर्स ने देवदत्त पडिक्कल पर जमकर पैसा लुटाया हैं, और उन्होंने 13.20 लाख रुपए में पडिक्कल को अपनी टीम में शामिल किया है। इसी के साथ 25 वर्षीय यह खिलाड़ी महाराजा ट्रॉफी टी20 लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी बन गया है।

आईपीएल में बिखेर चुके है जलवा

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए कई शानदार पारियां खेली हैं। वह पहले ही सीज़न में शतक जड़कर सबकी नजरों में आए थे। अब वह घरेलू टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं, जहां वह एक बार फिर अपने बल्ले से आग उगलने के लिए तैयार हैं।

Read here Devdutt Padikkal all articles 

इन खिलाड़ियों पर भी लगी बोली

महाराजा ट्रॉफी टी20 लीग के लिए देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के अलावा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले मनीष पांडे पर भी बोली लगी है। उन्हें मैसूर वॉरियर्स ने 12.20 लाख में खरीदा है। इसके अलावा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अभिनव मनोहर को भी हुबली टाइगर्स ने 12.20 लाख में अपने साथ जोड़ा है।

इसके अलावा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके श्रेयस गोपाल पर भी बोली लगी है, उन्हें मैंगलोर ड्रैगन्स ने 8.60 लाख में खरीदा है।

यह भी पढ़ें: धोनी और उनके भाई के रिश्ते का काला सच आया सामने, आखिर किस वजह से टूटा खून का रिश्ता?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...