Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आपको बता दें, इस बार ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में होना है। लेकिन भारतीय टीम अपने सारे मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी। इन सब के बीच फैंस की निगाहें भारतीय स्क्वाड पर टिकी हुई है। इस बीच भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर बहस छिड़ गई है। खबरों की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में सेलेक्टर्स केएल राहुल या ऋषभ पंत नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी को बतौर विकेटकीपर शामिल कर सकते है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि विकेटकीपर के तौर पर सिलेक्टर्स किस खिलाड़ी पर दांव खेलते हैं।
Champions Trophy 2025 में ये खिलाड़ी होगा विकेटकीपर
टीम इंडिया के पास फिलहाल कई विकेटकीपर्स के ऑप्शन हैं। जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि पंत और राहुल का नाम सबसे पहले सामने आ रहा है। पंत को हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया था। लेकिन अब रिपोर्ट की माने तो केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए सेलेक्टर्स की पहली पसंद माने जा रहे है। इनसे साथ संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: बिना फेयरवेल मैच खेले टी-20 से संन्यास का ऐलान करेंगे ये 4 खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं मिलेगा मौका
पंत- राहुल से बेहतर प्रदर्शन
आपको बता दें, संजू को गौतम गंभीर के कोचिंग में टीम इंडिया का ओपनर बनाया गया और वही से उन्होंने खुद को साबित कर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए दावेदारी ठोकी है। संजू ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और बैक टू बैक शतक भी जड़ा। जिसके चलते मेगा इवेंट के लिए उनके नाम पर भी चर्चा होने लगी है। इसके अलावा संजू सैमसन का वनडे में पंत और राहुल से बेहतर प्रदर्शन रहा है।
पंत ने अपने वनडे करियर में 31 मैचों की 27 पारियों में 33.5 की मामूली औसत से 871 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से मात्र एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। वहीं सैमसन को अबतक 16 मैच खेलने का मौका मिला है। इसकी 14 पारियों में 56.67 की औसत से उन्होंने 510 रन बनाए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 16 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव,