Team India: 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है। सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। इन सब के बीच टीम इंडिया (Team India) के अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जिसमें उन्होंने कई तेज गेंदबाजों को शामिल किया है।
भारतीय चयनकर्ताओं ने खतरनाक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी टीम के लिए टीम में शामिल नहीं किया है। इस फैसले पर कई सवाल उठाए जा रहे है। वहीं, अब कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सिराज नहीं बल्कि 34 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया में खेलने का असली हकदार है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…
सिराज नहीं बल्कि ये तेज गेंदबाज है असली हकदार
![मोहम्मद सिराज नहीं यह खूंखार तेज गेंदबाज था टीम इंडिया में शामिल होने का हक़दार, रोहित - गंभीर ने खाई जगह 2 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/2_20250215_115651_0001.jpg)
बीसीसीआई ने 11 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपडेटेड टीम की घोषणा की थी। जिसमें उन्होंने दो बड़े बदलाव किए है। जसप्रीत बुमराह के अनफिट होने के कारण चयनकर्ताओं ने उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया है। हालांकि, इस बीच अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मुख्य टीम में जगह नहीं बना पाए। इसके चलते टीम इंडिया (Team India) मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई। लेकिन अब कहा जा रहा है कि 34 वर्षीय स्टार स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया में खेलने के असली हकदार हैं।
यह भी पढ़ें: हर्षित – वरुण समेत 4 खिलाड़ियों का पत्ता साफ, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल हुई भारत की अंतिम प्लेइंग XI
लंबे समय से Team India से है बाहर
![मोहम्मद सिराज नहीं यह खूंखार तेज गेंदबाज था टीम इंडिया में शामिल होने का हक़दार, रोहित - गंभीर ने खाई जगह 3 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1_20250215_115651_0000.jpg)
भुवी काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे है। उन्हें 2022 के बाद से मौके नहीं मिल पा रहे हैं। 34 वर्षीय इस स्टार गेंदबाज ने भारत के लिए आखिरी टी20आई मुकाबला 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर द्वारा उन्हें मौका दिया गया। गंभीर के हेडकोच बनते ही भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिया जा रहा है। ऐसे में भुवी लगातार नजरअंदाज हो रहे है।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
![मोहम्मद सिराज नहीं यह खूंखार तेज गेंदबाज था टीम इंडिया में शामिल होने का हक़दार, रोहित - गंभीर ने खाई जगह 4 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/4_20250215_115651_0003.jpg)
टीम इंडिया (Team India) के स्विंग मास्टर कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए अबतक कुल 121 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 141 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 5.08 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। भुवी उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू टूर्नामेंट में खेलते है। उन्होंने इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलते देखा गया था। टी20 के इस घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने 9 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे, तो वहीं, 6.03 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे।