Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस बीच टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर फैंस को करारा झटका दे दिया है। आपको बता दें, अश्विन के संन्यास को लेकर खबरें है कि उन्हें टीम में मौका न मिलने के कारण उन्होंने यह फैसले लिया है।
इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे ही दो खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने भारतीय टीम में मौका न मिलने के चलते संन्यास ले लिया है।
इन दो खिलाड़ियों ने जबरदस्ती लिया संन्यास
1.शिखर धवन
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आपको बता दें, धवन ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए आखिरी मैच खेला था। उसके बाद से वह लगातार टीम से बाहर चल रहे थे। अब 38 साल के धवन ने संन्यास ले लिया। शिखर धवन के टीम इंडिया (Team India) से बाहर होने के बाद शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाजी में मौका मिला।
गिल ने वनडे में इसे दोनों हाथों से लपका। वहीं ईशान किशन बैकअप ओपनर के रूप में टीम का हिस्सा थे। वर्ल्ड कप 2023 में भी रोहित के साथ गिल और ईशान ने पारी की शुरुआत की थी। रोहित शर्मा के आराम करने पर कई युवा बल्लेबाजों को मौका मिला। ऐसे में धवन को समझ आ गया कि अब वापसी नहीं हो पाएगी। और उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4….चंडी रूप धारण कर भारत की बेटी ने मचाया धमाल, 163.82 के स्ट्राइक रेट से कूट दिए इतने रन
2.रिद्धिमान साहा
लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने इसी साल क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का एलान कर दिया है। आपको बता दें, साहा उस टीम का हिस्सा थे जिसने विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी थी। यहां से साहा का करियर ढलान पर आ गया और ऋषभ पंत के आने के बाद से कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें साइडलाइन कर दिया।
साहा ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में मौका न मिलने के चलते उन्होंने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 से बाहर होंगे सारे कंटेस्टेंट, ये एक खिलाड़ी बनेगा विनर, सामने आई रिपोर्ट