Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) इस वक्त अपने बेहद ही रोमांचक मोड़ पर नजर आ रहा है जिसकी बहुत जल्द ही समाप्ति होने वाली है. जैसे-जैसे यह टूर्नामेंट अपनी समाप्ति की ओर आगे बढ़ रहा है कई खिलाड़ी भी अपने करियर के अंतिम चरण पर पहुंच चुके हैं. इस वक्त कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो शायद इस सीजन के बाद कभी नजर नहीं आएंगे.

हर साल धोनी के संन्यास को लेकर जिस तरह से चर्चा चलती है इस बार भी यह चर्चा हो रही है लेकिन इस बार केवल धोनी ही नहीं बल्कि उनके साथ तीन और दिग्गज खिलाड़ी भी आईपीएल 2025 के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं जिनके फैंस को जोरदार झटका लगेगा.

IPL 2025: इशान्त शर्मा

Ipl 2025

गुजरात टाइटंस ने इस खिलाड़ी को 75 लाख रुपए में इस सीजन खरीदा. 36 वर्षीय इशांत शर्मा आज भी अपनी कातिलाना गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को आउट करने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि यह खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और आज तक इन्हें मौका नहीं मिल पाया है. अगर इस सीजन आईपीएल में वह कुछ खास नहीं कर पाए तो हो सकता है कि यह सीजन उनके लिए आखिरी सीजन साबित हो और आईपीएल से भी उनका टिकट कट सकता है. क्योंकि अब ज्यादा फ्रेंचाइजी ईशांत को खरीदने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाती है.

मोहित शर्मा

Ipl 2025

36 साल के मोहित शर्मा इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं, जिन्हें टीम ने 2.2 करोड रुपए में खरीदा जहां एक तेज गेंदबाज होने और उम्र बढ़ने के कारण उनकी पेस धीमी होते जा रही हैं. वह इतनी इफेक्टिव गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं और अब आईपीएल (IPL 2025) एक फास्ट टूर्नामेंट हो चुका है जहां आने वाले समय में बढ़ते कंपटीशन को देखते हुए मोहित शर्मा खुद ही अपने कदम पीछे खींच सकते हैं.

अजिंक्य रहाणे

36 साल के अजिंक्य रहाणे को इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 1.5 करोड रुपए में खरीद कर कप्तान बनाया है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया था. इसके बावजूद भी माना जा रहा है कि 2025 के बाद वह आईपीएल (IPL 2025) में नजर नहीं आएंगे क्योंकि इनकी बढ़ती उम्र मैदान पर इन्हें काफी ज्यादा चुनौती प्रदान कर रही है जिस कारण पहले की तरह खेल पाना और शानदार परफॉर्म कर पाना मुश्किल दिख रहा है.

इस सीजन देखा जाए तो अजिंक्य रहाणे ने 8 मैच में 275 रन बनाए हैं लेकिन उनकी टीम प्लेऑफ से काफी दूर नजर आ रही हैं. यही वजह है कि अगले सीजन फ्रेंचाइजी एक युवा खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दे सकती है.

Read Also: 6,6,4,4,4,6.. विराट कोहली ने CSK के खिलाफ मचाया कोहराम, 173.07 की स्ट्राइक रेट से खेली 90 रनों की मैच विनिंग पारी